ETV Bharat / entertainment

'जवान' फेम एक्ट्रेस नयनतारा की 75वीं फिल्म 'अन्नापूर्णी' का ट्रेलर रिलीज, एक्ट्रेस का अंदाज देख फैंस खुश - Nayanthara movie trailer

Annapoorani Trailer Out : शाहरुख खान के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जवान' में नजर आईं साउथ लेडी सुपरस्टार नयनतारा की नई फिल्म अन्नापूर्णी का धांसू ट्रेलर रिलीज हो गया है. यहां देखें

annapoorani trailer out
अन्नापूर्णी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 28, 2023, 3:14 PM IST

Updated : Nov 28, 2023, 3:30 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' से हिंदी फिल्मों में हिट दस्तक दे चुकीं साउथ लेडी स्टार नयनतारा की नई तमिल फिल्म 'अन्नापूर्णी'- द गॉडेस ऑफ फूड' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. अन्नापूर्णी नयनतारा के 20 साल के फिल्मी करियर की 75वीं फिल्म है. इस फिल्म को लेकर नयनतारा काफी समय से चर्चा में थी. अब एक्ट्रेस की इस फिल्म का शानदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. 'अन्नापूर्णी' में नयनतारा का सपना एक शेफ बनने का है और अपने इस सपने को पूरा करने के लिए वह बुरे लोग और समय से लड़ती दिख रही हैं. ट्रेलर में नयनतारा की खूबसूरती और एक्टिंग फैंस को दिल को छू रही है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

कैसा है ट्रेलर?

ट्रेलर से पता चलता है कि नयनतारा को बचपन से खाना बनाने का शोक है और वह एक प्रोफेशनल शेफ बनना चाहती हैं, लेकिन अन्नापूर्णी के पेरेंट्स उसके इस सपने के खिलाफ होते हैं. खासकर मां नहीं चाहती कि अन्नापूर्णी एक शेफ बने. ट्रेलर में दिखाया गया है कि अन्नापूर्णी अपने पेरेंट्स को गुमराह कर एमबीए की जगह कुकिंग क्लास ज्वॉइन कर लेती हैं. वहीं, ट्रेलर में अन्नापूर्णी के साथ हुई उस घटना को भी दिखाया गया है, जो उसके सपने और विश्वास को डगमगा देती है. इसके बाद अन्नापूर्णी नए अंदाज में अपने सपने में एंट्री करती है.

फैंस को पसंद आया ट्रेलर

नयनतारा के फैंस को उनकी नई फिल्म अन्नापूर्णी का ट्रेलर और उनकी खूबसूरती सीधा दिल को छू रही है. एक फैन ने लिखा है, फिल्म में नई चीज देखने को मिलेगी, इसका इंतजार है'. एक और फैन लिखता है, यह फिल्म वाकई में खास लगती है, इस देखना तो बनता है'. एक फैन ने लिखा है, नयनतारा की खूबसूरती ऐसी है कि वह हर रोल में फिट बैठती हैं.

अन्नापूर्णी के बारे में

फिल्म 'अन्नपूर्णानी - द गॉडेस ऑफ फूड' को नीलेश कृष्णा ने डायरेक्ट किया है, जोकि नयनतारा की 75वीं फिल्म है. इसमें राजा-रानी के को-एक्टर जय, रेडिन किंग्स्ले, कटप्पा फेम सत्यराज, कार्तिक कुमार और अन्य कलाकार अहम रोल में हैं. साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर संगीतकार एस, थामन का फिल्म में संगीत है. फिल्म 1 दिसंबर को तमिल भाषा में रिलीज होगी.

ये भी पढे़ं : 'जवान' की एक्ट्रेस नयनतारा ने शुरू की नई पारी, अब फिल्में डायरेक्ट करेंगी साउथ की ये हसीना

हैदराबाद : बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' से हिंदी फिल्मों में हिट दस्तक दे चुकीं साउथ लेडी स्टार नयनतारा की नई तमिल फिल्म 'अन्नापूर्णी'- द गॉडेस ऑफ फूड' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. अन्नापूर्णी नयनतारा के 20 साल के फिल्मी करियर की 75वीं फिल्म है. इस फिल्म को लेकर नयनतारा काफी समय से चर्चा में थी. अब एक्ट्रेस की इस फिल्म का शानदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. 'अन्नापूर्णी' में नयनतारा का सपना एक शेफ बनने का है और अपने इस सपने को पूरा करने के लिए वह बुरे लोग और समय से लड़ती दिख रही हैं. ट्रेलर में नयनतारा की खूबसूरती और एक्टिंग फैंस को दिल को छू रही है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

कैसा है ट्रेलर?

ट्रेलर से पता चलता है कि नयनतारा को बचपन से खाना बनाने का शोक है और वह एक प्रोफेशनल शेफ बनना चाहती हैं, लेकिन अन्नापूर्णी के पेरेंट्स उसके इस सपने के खिलाफ होते हैं. खासकर मां नहीं चाहती कि अन्नापूर्णी एक शेफ बने. ट्रेलर में दिखाया गया है कि अन्नापूर्णी अपने पेरेंट्स को गुमराह कर एमबीए की जगह कुकिंग क्लास ज्वॉइन कर लेती हैं. वहीं, ट्रेलर में अन्नापूर्णी के साथ हुई उस घटना को भी दिखाया गया है, जो उसके सपने और विश्वास को डगमगा देती है. इसके बाद अन्नापूर्णी नए अंदाज में अपने सपने में एंट्री करती है.

फैंस को पसंद आया ट्रेलर

नयनतारा के फैंस को उनकी नई फिल्म अन्नापूर्णी का ट्रेलर और उनकी खूबसूरती सीधा दिल को छू रही है. एक फैन ने लिखा है, फिल्म में नई चीज देखने को मिलेगी, इसका इंतजार है'. एक और फैन लिखता है, यह फिल्म वाकई में खास लगती है, इस देखना तो बनता है'. एक फैन ने लिखा है, नयनतारा की खूबसूरती ऐसी है कि वह हर रोल में फिट बैठती हैं.

अन्नापूर्णी के बारे में

फिल्म 'अन्नपूर्णानी - द गॉडेस ऑफ फूड' को नीलेश कृष्णा ने डायरेक्ट किया है, जोकि नयनतारा की 75वीं फिल्म है. इसमें राजा-रानी के को-एक्टर जय, रेडिन किंग्स्ले, कटप्पा फेम सत्यराज, कार्तिक कुमार और अन्य कलाकार अहम रोल में हैं. साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर संगीतकार एस, थामन का फिल्म में संगीत है. फिल्म 1 दिसंबर को तमिल भाषा में रिलीज होगी.

ये भी पढे़ं : 'जवान' की एक्ट्रेस नयनतारा ने शुरू की नई पारी, अब फिल्में डायरेक्ट करेंगी साउथ की ये हसीना
Last Updated : Nov 28, 2023, 3:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.