मुंबई: रणबीर कपूर स्टारर 'एनिमल' साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. जिसका ट्रेलर आज 23 नवंबर को रिलीज कर दिया गया है. फिल्म के ट्रेलर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और रणबीर कपूर से लेकर बॉबी दओल, रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर की परफॉर्मेंस की खूब तारीफ की जा रही है. हाल ही में ट्रेलर लॉन्च के मौके पर रणबीर कपूर ने अपने पिता ऋषि कपूर को याद किया. साथ ही रश्मिका ने रणबीर के साथ फिल्म में काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
इस बात पर पिता को याद कर इमोशनल हुए रणबीर
रणबीर ने फिल्म में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए बताया कि उनका किरदार काफी डार्क और गुस्से वाला है. तो हर दिन शूटिंग पर जाते ही मेरा फिल्म के डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी से यही सवाल होता था कि मैंने कभी इतना डार्क कैरेक्टर प्ले नहीं किया है. तो क्या मुझे कोई रेफरेंस मिल सकता है जिसे देखकर या जिसके बारे में सुनकर मैं ये रोल और अच्छी तरह से प्ले कर सकूं. मुझे आगे जाकर आभास हुआ कि कहीं न कहीं मैं इस कैरेक्टर के लिए अपने पिता से इंस्पिरेशन ले सकता हूं. और मैंने वही किया, जिसके बाद मैं इस किरदार को और भी अच्छे तरीके से निभा पाया.
रश्मिका ने रणबीर से सीखी ये खास बात
'एनिमल' ट्रेलर लॉन्च के मौके पर फिल्म में लीड एक्ट्रेस का रोल प्ले कर रहीं रश्मिका मंदाना ने रणबीर के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया. उन्होंने पहले मजाक में रणबीर को सर बुलाया जिस पर सब हंस दिए. बाद में उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान मैंने रणबीर से काफी बातें सीखी हैं. लेकिन एक खास बात है जो मैंने रणबीर से सीखी है. उन्होंने कहा कि फाइनल टेक देने से पहले रणबीर हमेशा पहले रिहर्सल करने के लिए कहते थे. तो पहले हम सीन की रिहर्सल करते थे उसके बाद कैमरे के सामने जाते थे. तो मैंने उनसे यही सीखा कि जब आप अपने को-एक्टर के साथ पहले ही रिहर्सल कर लेते हैं तो जो भी सीन है वो नेचुरली स्क्रीन पर दिखता है उसमें कुछ भी बनावटी नहीं होता.