ETV Bharat / entertainment

Coachella Music Festival में दिलजीत के पंजाबी गानों पर जमकर थिरके Diplo, सिंगर ने शेयर की वीडियो - दिलजीत दोसांझ का लाइव परफॉर्मेंस

कोचेला म्यूजिक फेस्टिवल में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के गानों पर अमेरिकन डीजे और म्यूजिक प्रोड्यूसर डिप्लो जमकर थिरकते हुए नजर आए.

Diplo
दिलजीत और डिप्लो
author img

By

Published : Apr 16, 2023, 2:25 PM IST

मुंबई : अमेरिकन डीजे और म्यूजिक प्रोड्यूसर डिप्लो, जिन्हें 'लीन ऑन' और 'बबल बट' समेत कई अन्य गानों के लिए जाना जाता है, को कोचेला में दिलजीत दोसांझ के पंजाबी म्यूजिक पर डांस करते देखा गया. दिलजीत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर डिप्लो की एक पोस्ट को फिर से शेयर किया, जिसमें वह अपने दोस्तों के साथ दोसांझ के ट्रैक 'पटियाला पेग' पर डांस करते नजर आ रहे हैं.

दिलजीत की इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर किए गए एक वीडियो में डीजे डिप्लो कॉन्सर्ट में अपने दोस्तों के साथ थिरकते नजर आ रहे हैं. दिलजीत ने इसे मुस्कुराते हुए इमोजी के साथ शेयर कर वीडियो पर 'थैंक यू डिप्लो' लिखा है. सिंगर ने अपने लाइव परफॉर्मेंस के लिए ऑल ब्लैक लुक को चुना. दिलजीत ने ब्लैक ऑउटफिट पर मैचिंग पगड़ी और सनग्लास कैरी किया था. दिलजीत ने 'पटियाला पैग' और 'लेमनेड' जैसे अपने हिट गानों से खचाखच भरे ऑडियंस के लिए परफॉर्म किया.

Diljit dosanjh
दिलजीत का इंस्टाग्राम पोस्ट

दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने स्टेज परफॉर्मेंस का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'दिलजीत दोसांझ ने इस वीकेंड अपने घर में रखा सहारा का जलवा. वेरिज़ोन द्वारा आपके लिए लाए गए कोचेला लाइवस्ट्रीम को अभी यूट्यूब पर देखें.' इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'कैलिफोर्निया में ऐतिहासिक रात और पंजाब और दुनिया भर के प्रवासी भारतीयों के लिए गौरवपूर्ण, प्रेरणादायी क्षण.' एक दूसरे यूजर ने लिखा है, 'हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण'.

कोचेला में प्रदर्शन करने वाले अन्य सितारों और बैंडों में बैड बन्नी और ब्लिंक-182 शामिल थे. इसके अलावा जय पॉल, अमेरिकी इंडी रॉक सुपरग्रुप बॉयजेनियस - जिसमें फोबे ब्रिजर्स, लुसी डैकस और जूलियन बेकर - और चार्ली एक्ससीएक्स शामिल हैं, भी दिखाई देंगे.

(इनपुट-आईएएनएस)

यह भी पढ़ें : अमेरिका में हुआ दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट, प्रियंका चोपड़ा ने जमकर किया इन्जॉय, देखें तस्वीरें

मुंबई : अमेरिकन डीजे और म्यूजिक प्रोड्यूसर डिप्लो, जिन्हें 'लीन ऑन' और 'बबल बट' समेत कई अन्य गानों के लिए जाना जाता है, को कोचेला में दिलजीत दोसांझ के पंजाबी म्यूजिक पर डांस करते देखा गया. दिलजीत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर डिप्लो की एक पोस्ट को फिर से शेयर किया, जिसमें वह अपने दोस्तों के साथ दोसांझ के ट्रैक 'पटियाला पेग' पर डांस करते नजर आ रहे हैं.

दिलजीत की इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर किए गए एक वीडियो में डीजे डिप्लो कॉन्सर्ट में अपने दोस्तों के साथ थिरकते नजर आ रहे हैं. दिलजीत ने इसे मुस्कुराते हुए इमोजी के साथ शेयर कर वीडियो पर 'थैंक यू डिप्लो' लिखा है. सिंगर ने अपने लाइव परफॉर्मेंस के लिए ऑल ब्लैक लुक को चुना. दिलजीत ने ब्लैक ऑउटफिट पर मैचिंग पगड़ी और सनग्लास कैरी किया था. दिलजीत ने 'पटियाला पैग' और 'लेमनेड' जैसे अपने हिट गानों से खचाखच भरे ऑडियंस के लिए परफॉर्म किया.

Diljit dosanjh
दिलजीत का इंस्टाग्राम पोस्ट

दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने स्टेज परफॉर्मेंस का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'दिलजीत दोसांझ ने इस वीकेंड अपने घर में रखा सहारा का जलवा. वेरिज़ोन द्वारा आपके लिए लाए गए कोचेला लाइवस्ट्रीम को अभी यूट्यूब पर देखें.' इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'कैलिफोर्निया में ऐतिहासिक रात और पंजाब और दुनिया भर के प्रवासी भारतीयों के लिए गौरवपूर्ण, प्रेरणादायी क्षण.' एक दूसरे यूजर ने लिखा है, 'हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण'.

कोचेला में प्रदर्शन करने वाले अन्य सितारों और बैंडों में बैड बन्नी और ब्लिंक-182 शामिल थे. इसके अलावा जय पॉल, अमेरिकी इंडी रॉक सुपरग्रुप बॉयजेनियस - जिसमें फोबे ब्रिजर्स, लुसी डैकस और जूलियन बेकर - और चार्ली एक्ससीएक्स शामिल हैं, भी दिखाई देंगे.

(इनपुट-आईएएनएस)

यह भी पढ़ें : अमेरिका में हुआ दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट, प्रियंका चोपड़ा ने जमकर किया इन्जॉय, देखें तस्वीरें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.