हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के स्टाइलिश स्टार और फिल्म 'पुष्पा- द राइज' से दुनियाभर में फेमस हुए अल्लू अर्जुन अब फिल्म 'पुष्पा-2' की तैयारियों लगे हुए हैं. 'पुष्पा- द राइज' के बाद 'पुष्पा- द रूल' (दूसरा भाग) का बेसब्री से इंतजार कर अल्लू के फैंस के लिए अब एक गुडन्यूज है. दरअसल, फिल्म के दूसरे भाग के फर्स्ट लुक को लॉन्च करने की तैयारी हो रही है. 'पुष्पा- द रूल' का फर्स्ट लुक एक ऐसे खास दिन पर लॉन्च किया जाएगा, जो अल्लू अर्जुन की जिंदगी से जुड़ा बड़ा स्पेशल दिन है. क्या अल्लू के फैंस जानना नहीं चाहेंगे कि आखिर वो दिन कौनसा है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
यह है वो खास दिन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल्लू अर्जुन आगामी 8 अप्रैल को अपना 41वां बर्थडे मनाने जा रहे हैं. ऐसे में 'पुष्पा-2' के मेकर्स और अल्लू अर्जुन इस दिन अपने फैंस को बड़ा तोहफा पेश करेंगे. अल्लू अर्जुन के बर्थडे पर फिल्म की पहली झलक दर्शकों के लिए पेश की जा सकती है. इसके लिए फिल्म पर तेजी से तैयारी चल रही है और इस बार पुष्पा मेकर्स और भी बड़ा धमाका करने जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि अल्लू हैदराबाद में ही खास लोगों के बीच ही अपना बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे, लेकिन इस बीच वह अपने फैंस को नहीं भूलेंगे. इस खबर के बाद अब अल्लू के फैंस का एक्साइटमेंट लेवल और भी ज्यादा हाई होने वाला है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रोड्यूसर रविशंकर ने पहले ही पुष्टि की थी कि फिल्म के दूसरे भाग में एसपी शेखावत और पुष्पा की दुश्मनी बरकरार रहेगी. फिल्म में एक बार फिर फहाद फासिल एसपी शेखावत के अवतार में नजर आएंगे. फिल्म के अभी कब तक रिलीज होगी इसकी पुख्ता जानकारी अभी नहीं शेयर की गई है.
बता दें, पुष्पा के पहले भाग ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 350 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था. फिल्म के सभी गाने सुपरहिट हुए थे, जिनपर लोगों ने रील बनाकर सोशल मीडिया पर खूब एंटरटेन किया था.
ये भी पढे़ं : अल्लू अर्जुन फैंस के लिए गुडन्यूज, एक्टर ने शुरू की पुष्पा 2 की शूटिंग