हैदराबाद : रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' आज 28 जुलाई को रिलीज हो गई है. बॉलीवुड की 'गंगूबाई' आलिया भट्ट की यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट होती नजर आ रही है. आलिया ने अपनी एक्टिंग के दम पर अपनी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ओपनिंग दिलाई है. अब 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को लेकर कहा जा रहा है फिल्म अपने ओपनिंग डे पर मोटा बिजनेस करेगी. इससे पहले जानेंगे आलिया भट्ट की बड़ी ओपनिंग वाली फिल्मों के बारें में. साथ ही चर्चा करेंगे क्या 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' इन फिल्मों से आगे बढ़ पाएगी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
1. टू स्टेट्स
मशहूर लेखक चेतन भगत की बुक से ली गई स्टोरी 'टू स्टेट्स' में आलिया भट्ट और अर्जुन कपूर को लीड रोल में देखा गया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर 12.42 करोड़ रुपये कमाए थे. इस फिल्म को अभिषेक बर्मन ने डायरेक्ट किया था.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
2. शानदार
साल 2015 में ही आलिया भट्ट की फिल्म 'शानदार' रिलीज हुई थी. विकास बहल के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आलिया भट्ट को पहली बार शाहिद कपूर के साथ सिल्वर स्क्रीन पर देखा गया था. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 13.10 करोड़ का बिजनेस किया था.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
3. गली बॉय
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर पहली फिल्म 'गली बॉय' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया था. इस फिल्म को जोया अख्तर ने 84 करोड़ रुपये में बनाया था. रणवीर और आलिया की जोड़ी की यह पहली फिल्म हिट साबित हुई थी और फिल्म ने ओपनिंग डे पर 19.40 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
4. कलंक
अभिषेक वर्मन के निर्देशन में बनी मल्टी स्टारर फिल्म 'कलंक' भले ही फ्लॉप रही हो, लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर मोटा बिजनेस किया था. आलिया भट्ट की इस फिल्म ने पहले ही दिन 21.60 करोड़ रुपये कमाए थे. फिल्म में आलिया भट्ट, वरुण धवन, संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा और माधुरी दीक्षित दिखे थे.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
5. ब्रह्मास्त्र
आलिया भट्ट की पिछली रिलीज फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में वह अपने स्टार पति रणबीर कपूर संग पहली बार दिखी थीं. रील और रियल लाइफ की इस जोड़ी की फिल्म ने ओपनिंग डे पर 36.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी यह फिल्म आलिया के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म है. वहीं, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन में कहा जा रहा है कि फिल्म अपने ओपनिंग डे पर 12 से 14 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर पाएगी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">