मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती है. हाल ही में एक्ट्रेस को अंबानी फैमिली के गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन में लाल साड़ी में स्पॉट किया गया था. रेड साड़ी में एक्ट्रेस कहर ढा रही थी. वहीं, एक इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस ने अपनी प्यारी बेटी राहा के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने को लेकर खुलकर की बात की है. उन्होंने बताया कि उन्हें राहा को भारत के बाहर घुमाना पसंद है, लेकिन वह यहां नहीं कर सकती है, ऐसा वह केवल विदेश में ही कर पाती हैं
एक इंटरव्यू में आलिया भट्ट ने अपने नन्हें बेटी के साथ टूर करने के बारे में बात की. उन्होंने बताया, 'हम भारत में ऐसा नहीं कर सकती. मैं उसे इस तरह बाहर नहीं ले जा सकती, यह हमारे लिए थोड़ा कठिन होता है. तो बस इधर-उधर घूमना और उसे अपनी गाड़ी में सोते हुए देखना, उसे कैफे में ले जाना और शॉपिंग करना. मैंने उसे अपने छोटे से कैरियर में डाल दिया है. वह मुझसे काफी क्लोज हो गई हैं. यह ऐसी चीज है जिसे मैं सचमुच कैप्चर करके रखती हूं.'
'मुझे ऐसा फील तब हुआ जब मैं मुंबई से लंदन जा रही थी. उस समय मुझे मेरे बैग से कोई लेना-देना नहीं था. इसमें सिर्फ मेरा पासपोर्ट था. उसमें राहा के नैपकिन, एक बर्प क्लोथ, उसके दस्ताने, एक एक्ट्रा पेयर शॉक्स और कुछ खिलौने और एक छोटी-सी किताब थी. तब मैंने कहा, 'ठीक है, ठीक है, मेरा बैग अब राहा का बैग बन गया है. यह अब मेरा बैग नहीं है'.' बता दें कि आलिया भट्ट को आखिरी बार रणवीर सिंहे के साथ रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में देखा गया था.