हैदराबाद : बॉलीवुड का स्टार कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर एक बार फिर वेकेशन पर है. इस बार कपल न्यूयॉर्क में छुट्टियां मनाने पहुंचा है. वहीं, आलिया ने न्यूयॉर्क से एक तस्वीर भी शेयर की है. इसके अलावा रणबीर और आलिया की न्यूयॉर्क से फ्रैंड संग एक तस्वीर भी वायरल हो रही है. सोशल मीडिया पर रणबीर और आलिया की न्यूयॉर्क से आई तस्वीर खूब वायरल हो रही है.
बता दें, हाल ही में पहली बार आलिया भट्ट को नेशनल अवार्ड विजेता घोषित किया गया है. आलिया को फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवार्ड दिया जाएगा. ऐसे में शायद इस जीत का जश्न मनाने आलिया भट्ट अपने स्टार हसबैंड रणबीर कपूर संग न्यूयॉर्क पार्टी करने पहुंची हैं.
न्यूयॉर्क में जीत का जश्न
वहीं, सोशल मीडिया पर रणबीर और आलिया भट्ट के फैंस ने न्यूयॉर्क से कपल की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपने फ्रैंड्स संग एक रेस्टोरेंट में बैठे दिख रहे हैं. आलिया इस न्यूयॉर्क से आई इस वायरल तस्वीर में स्टार हसबैंड रणबीर की बगल में प्रिंटेड स्लीवलेस टॉप पहने बैठी हुई हैं और वहीं रणबीर को ऑलिव कलर टी-शर्ट में देखा जा रहा है. रणबीर ने सिर पर वुलन कैप भी लगाई हुई है.
बता दें, हाल ही में आलिया भट्ट के नाम का एलान हुआ है कि उन्हें फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवार्ड दिया जाएगा. आलिया नेशनल अवार्ड को एक्ट्रेस कृति सेनन संग शेयर करेंगी. कृति को फिल्म मिमी के लिए नेशनल अवार्ड मिलने जा रहा है.