ETV Bharat / entertainment

Ram Charan : RRR स्टार राम चरण के घर लड़की होगी या लड़का?, एक्टर के मुंह से अंजाने में निकला सच - उपासना कामिनेनी

Ram Charan : राम चरण अंजाने में एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा कर बैठे हैं कि उनकी घर लड़की पैदा होगी या लड़का. एक्टर ने साफतौर पर बताया है कि उनके घर कौन आने वाला है या वाली है. जानिए राम चरण के घर लड़की होगी या लड़का.

Ram Charan
साउथ फिल्म इंडस्ट्री
author img

By

Published : Apr 26, 2023, 12:55 PM IST

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री का खूबसूरत और स्टार कपल राम चरण और उपासना कामिनेनी कोनिडेला इन दिनों खूब खुश और एक्साइटेड हैं. हो भी क्यों ना...यह स्टार कपल शादी के 11 साल बाद पेरेंट्स जो बनने जा रहा है. अब बस कुछ ही दिन बचे हैं और कपल के घर किलकारी गूंज उठेगी. उपासना अपने पहले बेबी को लेकर बहुत ज्यादा नर्वस हैं, तो वहीं वह बहुत खुश भी हैं. उपासना का दो से तीन बार बेबी शावर भी हो चुका है और कपल ने परिजन, रिश्तेदार और खास दोस्तों संग इसे जमकर इन्जॉय किया है. अब बस देरी है तो वो है बेबी के दुनिया में आने की, लेकिन राम चरण के घर लड़की होगी या लड़का इसका खुलासा एक्टर ने खुद अंजाने में कर दिया है.

बता दें, भारत में जन्म से पहले लिंग परीक्षण कराना कानूनन अपराध है, लेकिन कपल बीते दिनों अमेरिका में रहकर आया है, हो सकता है कि कपल ने वहां लिंग परीक्षण करा लिया हो, लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती. मगर, एक इंटरव्यू में राम चरण के मुंह से जो निकला है, उस पर विश्वास करना इतना मुश्किल भी नहीं है.

लड़की होगी या लड़का?

मीडिया की मानें तो एक इंटरव्यू में राम चरण के मुंह से निकल गया है कि उनके घर लड़की पैदा होगी या लड़का. जब एक्टर से इस इंटरव्यू में उनकी निजी जिंदगी से जुड़े कुछ सवाल किए गये तो एक्टर ने कहा, 'मेरी पहली जान मेरी पत्नी उपासना, दूसरी जान मेरा पालतू कुत्ता राइम्स और तीसरी जान जो आने वाली है. (My first Jaan is Upasana, My second Jaan is my pet dog Rhyme., And my 3rd Jaan is on her way)

इससे जाहिर होता है कि राम चरण और उपासना के घर एक नन्ही परी जन्म लेने वाली है. अब एक्टर के इस खुलासे के बाद से उनके फैंस के बीच खलबली मचने वाली है. बता दें, राम चरण ने पत्नी और अपने घर आने वाले नए मेहमान के लिए काम से ब्रेक ले लिया है.

ये भी पढे़ं : Upsi RC life : RRR स्टार राम चरण की प्रेग्नेंट पत्नी को लेकर बेहद खुश हैं अल्लू अर्जुन, तस्वीर शेयर कर जाहिर किया प्यार

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री का खूबसूरत और स्टार कपल राम चरण और उपासना कामिनेनी कोनिडेला इन दिनों खूब खुश और एक्साइटेड हैं. हो भी क्यों ना...यह स्टार कपल शादी के 11 साल बाद पेरेंट्स जो बनने जा रहा है. अब बस कुछ ही दिन बचे हैं और कपल के घर किलकारी गूंज उठेगी. उपासना अपने पहले बेबी को लेकर बहुत ज्यादा नर्वस हैं, तो वहीं वह बहुत खुश भी हैं. उपासना का दो से तीन बार बेबी शावर भी हो चुका है और कपल ने परिजन, रिश्तेदार और खास दोस्तों संग इसे जमकर इन्जॉय किया है. अब बस देरी है तो वो है बेबी के दुनिया में आने की, लेकिन राम चरण के घर लड़की होगी या लड़का इसका खुलासा एक्टर ने खुद अंजाने में कर दिया है.

बता दें, भारत में जन्म से पहले लिंग परीक्षण कराना कानूनन अपराध है, लेकिन कपल बीते दिनों अमेरिका में रहकर आया है, हो सकता है कि कपल ने वहां लिंग परीक्षण करा लिया हो, लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती. मगर, एक इंटरव्यू में राम चरण के मुंह से जो निकला है, उस पर विश्वास करना इतना मुश्किल भी नहीं है.

लड़की होगी या लड़का?

मीडिया की मानें तो एक इंटरव्यू में राम चरण के मुंह से निकल गया है कि उनके घर लड़की पैदा होगी या लड़का. जब एक्टर से इस इंटरव्यू में उनकी निजी जिंदगी से जुड़े कुछ सवाल किए गये तो एक्टर ने कहा, 'मेरी पहली जान मेरी पत्नी उपासना, दूसरी जान मेरा पालतू कुत्ता राइम्स और तीसरी जान जो आने वाली है. (My first Jaan is Upasana, My second Jaan is my pet dog Rhyme., And my 3rd Jaan is on her way)

इससे जाहिर होता है कि राम चरण और उपासना के घर एक नन्ही परी जन्म लेने वाली है. अब एक्टर के इस खुलासे के बाद से उनके फैंस के बीच खलबली मचने वाली है. बता दें, राम चरण ने पत्नी और अपने घर आने वाले नए मेहमान के लिए काम से ब्रेक ले लिया है.

ये भी पढे़ं : Upsi RC life : RRR स्टार राम चरण की प्रेग्नेंट पत्नी को लेकर बेहद खुश हैं अल्लू अर्जुन, तस्वीर शेयर कर जाहिर किया प्यार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.