मुंबई : तमाम विरोधों के बीच बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही विवादित फिल्म आदिपुरुष को रिलीज हुए पांच दिन हो गए हैं और फिल्म 21 जून को अपनी रिलीज के 6ठें दिन में चल रही है. फिल्म का चौतरफा विरोध बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई को ले डूबा है और अब 5वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर आदिपुरुष के लिए दर्शकों की बहार नजर नहीं आई. फिल्म ने पांचवें दिन भी बेहद कम कलेक्शन किया.
दूसरी ओर फिल्म के भद्दे और विवादित डायलॉग्स भी बदलने पर काम चल रहा है. लेकिन फिल्म आदिपुरुष ने पूरी राम लहर की मटियामेट कर दी. अब नजर डालते हैं फिल्म ने पांचवें दिन कितने रुपये बॉक्स ऑफिस पर बटोरे हैं और इसका कुल कलेक्शन कितना बैठा है.
आदिपुरुष पांचवें दिन की कमाई
600 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में बनी फिल्म आदिपुरुष अपनी रिलीज के पांचवें दिन महज 10 करोड़ रुपये ही जुटा पाई है. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन 247 करोड़ और वर्ल्डवाइड 390 करोड़ के पार के जा चुका है.
ऐसी मुठ्ठीभर कमाई से बॉक्स ऑफिस पर आदिपुरुष के लिए अपनी लाज बचाना भी मुश्किल रहा है और दूसरी तरफ फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत और फिल्म के डायलॉग्स राइटर मनोज मुंतशिर को ऐसी फिल्म बनाने पर देशभर में गालियां पड़ रही हैं.
लेकिन, मनोज ने अपने ही अंदाज में फिल्म का विरोध करने वालो लोगों को चुनौती दी है. बीते दिन मनोज एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसमें वह एक कविता का पाठ पूरे जोश में कर रहे थे. इस कविता में मनोज क्या-क्या बोले नीचे लिंक पर क्लिक कर जानें