ETV Bharat / entertainment

PHOTOS : एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री के बेटे तनुज विरवानी ने लॉन्गटाइम GF तान्या जैकब से की शादी, सामने आई खूबसूरत झलक - रति अग्निहोत्री बेटा तनुज विरवानी वेडिंग

Tanuj Virwani Marries Tanya Jacob : एवरग्रीन एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री के बेटे तनुज विरवानी ने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड तान्या जैकब के साथ शादी कर ली है. दोनों के शादी की खूबसूरत झलक सामने आ चुकी है. यहां देखिए तनुज-तान्या के शादी की लेटेस्ट तस्वीरें.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 26, 2023, 6:30 PM IST

मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री की एवरग्रीन एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री के घर खुशियों ने दस्तक दी है. जी हां! एक्ट्रेस के बेटे और एक्टर तनुज विरवानी ने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड तान्या जैकब के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं. तान्या और तनुज ने 25 दिसंबर को फैमिली और फ्रेंड्स के बीच एक-दूजे का हाथ थामा और सात फेरे लिए. तनुज विरवानी 'इनसाइड एज', 'कोड एम' और 'मसाबा मसाबा' जैसी वेब सीरीज में काम कर चुके हैं.

Tanuj Virwani Marries Tanya Jacob
तनुज विरवानी तान्या जैकब

बता दें कि तनुज विरवानी और तान्या जैकब ने शादी की तस्वीरें और वीडियोज को सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो कि तेजी से वायरल हो रही हैं. शादी के तमाम फंक्शन में तनुज के साथ ही अन्य फैमिली मेंबर्स भी डांस करते नजर आ रहे हैं. तनुज और तान्या की शादी में फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने शिरकत की. मेहमानों में ऋत्विक धनजानी, निक्की तम्बोली के साथ ही अन्य स्टार्स भी नए जोड़े को बधाई देने पहुंचे.

बती दें कि सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं, उसमें अभिनेता अपनी मां रति अग्निहोत्री के साथ रोल्स-रॉयस में ग्रैंड तरीके से एंट्री करते नजर आ रहे हैं. शादी में तनुज विरवानी और तान्या जैकब ने हल्के गुलाबी रंग की खूबसूरत ड्रेस का चुनाव किया. तनुज इनसाइड एज', 'कोड एम' और 'मसाबा मसाबा' में अपने किरदार को लेकर फेमस हैं. वहीं, शेयर्ड तस्वीरों पर तनुज के फैंस जमकर लाइक्स और कमेंट्स कर उन्हें जिंदगी की नई कदम के लिए ढेर सारी बधाईयां दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: एक-दूजे के हुए अरबाज-शौरा, प्राइवेट सेरेमनी में शामिल हुए ये सितारे

मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री की एवरग्रीन एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री के घर खुशियों ने दस्तक दी है. जी हां! एक्ट्रेस के बेटे और एक्टर तनुज विरवानी ने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड तान्या जैकब के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं. तान्या और तनुज ने 25 दिसंबर को फैमिली और फ्रेंड्स के बीच एक-दूजे का हाथ थामा और सात फेरे लिए. तनुज विरवानी 'इनसाइड एज', 'कोड एम' और 'मसाबा मसाबा' जैसी वेब सीरीज में काम कर चुके हैं.

Tanuj Virwani Marries Tanya Jacob
तनुज विरवानी तान्या जैकब

बता दें कि तनुज विरवानी और तान्या जैकब ने शादी की तस्वीरें और वीडियोज को सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो कि तेजी से वायरल हो रही हैं. शादी के तमाम फंक्शन में तनुज के साथ ही अन्य फैमिली मेंबर्स भी डांस करते नजर आ रहे हैं. तनुज और तान्या की शादी में फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने शिरकत की. मेहमानों में ऋत्विक धनजानी, निक्की तम्बोली के साथ ही अन्य स्टार्स भी नए जोड़े को बधाई देने पहुंचे.

बती दें कि सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं, उसमें अभिनेता अपनी मां रति अग्निहोत्री के साथ रोल्स-रॉयस में ग्रैंड तरीके से एंट्री करते नजर आ रहे हैं. शादी में तनुज विरवानी और तान्या जैकब ने हल्के गुलाबी रंग की खूबसूरत ड्रेस का चुनाव किया. तनुज इनसाइड एज', 'कोड एम' और 'मसाबा मसाबा' में अपने किरदार को लेकर फेमस हैं. वहीं, शेयर्ड तस्वीरों पर तनुज के फैंस जमकर लाइक्स और कमेंट्स कर उन्हें जिंदगी की नई कदम के लिए ढेर सारी बधाईयां दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: एक-दूजे के हुए अरबाज-शौरा, प्राइवेट सेरेमनी में शामिल हुए ये सितारे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.