ETV Bharat / entertainment

Jeremy Renner Post : जेरेमी रेनर को सता रही घर की याद, 15 दिन से अस्पताल में भर्ती एक्टर ने शेयर की तस्वीर - हॉलीवुड सुपरस्टार जेरेमी रेनर

हॉलीवुड एक्टर जेरेमी रेनर ने इंस्टाग्राम पर अस्पताल से एक नई तस्वीर शेयर की है, जिसमें जेरेमी ने कहा कि उन्हें घर की याद आ रही है.

Post by Jeremy Renner (Photo- @jeremyrenner Instagram)
जेरेमी रेनर का पोस्ट (फोटो- @jeremyrenner इंस्टाग्राम)
author img

By

Published : Jan 17, 2023, 4:46 PM IST

हैदराबाद : स्नो प्लोइंग करते हुए हॉलीवुड सुपरस्टार जेरेमी रेनर एक हादसे के शिकार हो गए थे, जिसके कारण वे अस्पताल में भर्ती है. लंबे समय से अस्पताल में रह रहे जेरेमी रेनर को अब घर की याद सता रही है. 'हॉकआई' एक्टर जेरेमी रेनर को अपने घर की याद आ रही है. एक्टर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें उन्होंने नेवादा वाले घर के पास बफीर्ले विजुअल्स को दिखाया गया है. तस्वीर के कैप्शन में एक्टर ने लिखा, 'मुझे मेरी जगह की याद आ रही है'

इस पोस्ट से साफ समझ आ रहा है कि एक्टर को अपने घर की याद बहुत सता रही है. एक्टर लंबे वक्त से अस्पताल में भर्ती हैं. रेनर को 1 जनवरी को एक स्थानीय चिकित्सा केंद्र में ले जाया गया था.

Post by Jeremy Renner
जेरेमी रेनर का पोस्ट

7 जनवरी को अस्पताल में अपना 52 वां जन्मदिन मनाने वाले रेनर ने आखिरी बार पिछले शुक्रवार को एक अपडेट साझा किया, जब उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मेडिकल स्कैन के लिए एक नर्स द्वारा खुद को एक कमरे में ले जाने का एक वीडियो पोस्ट किया था.

उन्होंने क्लिप के ऊपर लिखा, 'मैं आप सभी के लिए विशेष रात की कामना करता हूं.' हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज स्टारर 'मिशन इंपॉसिबल' और 'एवेंजर्स एंडगेम' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में नजर आए एक्टर जेरेमी रेनर स्नो प्लोइंग करते वक्त बुरे हादसे का शिकार हो गये थे.

(इनपुट- आईएएनएस)

यह भी पढ़ें: चोटिल हॉलीवुड एक्टर जेरेमी रेनर ने अस्पताल से शेयर की सेल्फी, बोले- दुआ के लिए सबका धन्यवाद

हैदराबाद : स्नो प्लोइंग करते हुए हॉलीवुड सुपरस्टार जेरेमी रेनर एक हादसे के शिकार हो गए थे, जिसके कारण वे अस्पताल में भर्ती है. लंबे समय से अस्पताल में रह रहे जेरेमी रेनर को अब घर की याद सता रही है. 'हॉकआई' एक्टर जेरेमी रेनर को अपने घर की याद आ रही है. एक्टर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें उन्होंने नेवादा वाले घर के पास बफीर्ले विजुअल्स को दिखाया गया है. तस्वीर के कैप्शन में एक्टर ने लिखा, 'मुझे मेरी जगह की याद आ रही है'

इस पोस्ट से साफ समझ आ रहा है कि एक्टर को अपने घर की याद बहुत सता रही है. एक्टर लंबे वक्त से अस्पताल में भर्ती हैं. रेनर को 1 जनवरी को एक स्थानीय चिकित्सा केंद्र में ले जाया गया था.

Post by Jeremy Renner
जेरेमी रेनर का पोस्ट

7 जनवरी को अस्पताल में अपना 52 वां जन्मदिन मनाने वाले रेनर ने आखिरी बार पिछले शुक्रवार को एक अपडेट साझा किया, जब उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मेडिकल स्कैन के लिए एक नर्स द्वारा खुद को एक कमरे में ले जाने का एक वीडियो पोस्ट किया था.

उन्होंने क्लिप के ऊपर लिखा, 'मैं आप सभी के लिए विशेष रात की कामना करता हूं.' हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज स्टारर 'मिशन इंपॉसिबल' और 'एवेंजर्स एंडगेम' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में नजर आए एक्टर जेरेमी रेनर स्नो प्लोइंग करते वक्त बुरे हादसे का शिकार हो गये थे.

(इनपुट- आईएएनएस)

यह भी पढ़ें: चोटिल हॉलीवुड एक्टर जेरेमी रेनर ने अस्पताल से शेयर की सेल्फी, बोले- दुआ के लिए सबका धन्यवाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.