ETV Bharat / entertainment

Grammy Awards 2023: ग्रैमी पुरस्कार में भारतीय फैशन डिजाइनर गौरव गुप्ता की बनाई ड्रेस में नजर आईं कार्डी बी - भारतीय फैशन डिजाइनर गौरव गुप्ता

ग्रैमी अवॉर्ड 2023 में अमेरिकी रैपर कार्डी बी भारतीय डिजाइनर गौरव गुप्ता की बनाई गई ड्रेस में नजर आई. गौरव गुप्ता के डिजाइन किए गए ब्लू कलर के 'गाउन' में कार्डी बी का लुक काफी बोल्ड था. अमेरिकी रैपर ने अपने इस ड्रेस की तस्वीर इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है.

Cardi B
अमेरिकी रैपर कार्डी बी
author img

By

Published : Feb 6, 2023, 3:22 PM IST

लॉस एंजिलिस: अमेरिकी रैपर कार्डी बी ने 65वें वार्षिक ग्रैमी पुरस्कार के रेड कार्पेट पर भारतीय फैशन डिजाइनर गौरव गुप्ता द्वारा तैयार किया गया गाउन पहना. बेल्कैलिस मार्लेनिस अल्मानजार उर्फ कार्डी बी ने रविवार रात आयोजित पुरस्कार समारोह में गुप्ता के डिजाइन किए गए नीले रंग के गाउन में रेड कार्पेट पर सभी का दिल जीत लिया. इस 3डी पोशाक में कार्डी बी का सिर और एक आंख ढकी थी.

अलग और नायाब पोशाक बनाने के लिए पहचाने जाने वाले गौरव गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर कार्डी बी की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'ग्रैमी 2023 में गौरव गुप्ता की पोशाक में कार्डी बी. इस रोमांचक क्षण के लिए कोलिन कार्टर और हेमा बोस का शुक्रिया.'

कार्डी बी ने भी सोशल मीडिया पर पुरस्कार समारोह की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा है, 'ट्रू ब्लू, बेबी आइ लव यू.' रैपर मेगन थी स्टालियन ने 94वें ग्रैमी पुरस्कार में दिल्ली के डिजाइनर गौरव गुप्ता द्वारा तैयार की गई पोशाक पहनी थी.

भारतीय संगीतकार रिकी केज को तीसरी बार मिला ग्रैमी अवॉर्ड

बता दें कि 65वें वार्षिक ग्रैमी अवार्ड्स में भारतीय संगीतकार रिकी केज और ड्रमर स्टीवर्ट कोपलैंड ने बेस्ट इमर्सिव ऑडियो एल्बम की कैटेगरी में ग्रामोफोन ट्रॉफी जीती है.

बता दें कि संगीतकार ने इसी एल्बम के लिए 'बेस्ट न्यू ऐज एल्बम कैटेगरी में ग्रैमी अवॉर्ड जीता था. रिकी ने पहली बार ग्रैमी अवॉर्ड 2015 में जीता था. उन्हें 'विंड्स ऑफ समसारा' एल्बम के लिए दिया गया था. इस अवॉर्ड के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केज से मुलाकात की थी.

(इनपुट- पीटीआई भाषा)

यह भी पढ़ें: Who Is Ricky Kej : कौन हैं तीन बार के ग्रैमी अवार्ड विजेता रिकी केज?, जानें डेंटिस्ट की पढ़ाई कर कैसे बने म्यूजिक के सरताज

लॉस एंजिलिस: अमेरिकी रैपर कार्डी बी ने 65वें वार्षिक ग्रैमी पुरस्कार के रेड कार्पेट पर भारतीय फैशन डिजाइनर गौरव गुप्ता द्वारा तैयार किया गया गाउन पहना. बेल्कैलिस मार्लेनिस अल्मानजार उर्फ कार्डी बी ने रविवार रात आयोजित पुरस्कार समारोह में गुप्ता के डिजाइन किए गए नीले रंग के गाउन में रेड कार्पेट पर सभी का दिल जीत लिया. इस 3डी पोशाक में कार्डी बी का सिर और एक आंख ढकी थी.

अलग और नायाब पोशाक बनाने के लिए पहचाने जाने वाले गौरव गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर कार्डी बी की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'ग्रैमी 2023 में गौरव गुप्ता की पोशाक में कार्डी बी. इस रोमांचक क्षण के लिए कोलिन कार्टर और हेमा बोस का शुक्रिया.'

कार्डी बी ने भी सोशल मीडिया पर पुरस्कार समारोह की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा है, 'ट्रू ब्लू, बेबी आइ लव यू.' रैपर मेगन थी स्टालियन ने 94वें ग्रैमी पुरस्कार में दिल्ली के डिजाइनर गौरव गुप्ता द्वारा तैयार की गई पोशाक पहनी थी.

भारतीय संगीतकार रिकी केज को तीसरी बार मिला ग्रैमी अवॉर्ड

बता दें कि 65वें वार्षिक ग्रैमी अवार्ड्स में भारतीय संगीतकार रिकी केज और ड्रमर स्टीवर्ट कोपलैंड ने बेस्ट इमर्सिव ऑडियो एल्बम की कैटेगरी में ग्रामोफोन ट्रॉफी जीती है.

बता दें कि संगीतकार ने इसी एल्बम के लिए 'बेस्ट न्यू ऐज एल्बम कैटेगरी में ग्रैमी अवॉर्ड जीता था. रिकी ने पहली बार ग्रैमी अवॉर्ड 2015 में जीता था. उन्हें 'विंड्स ऑफ समसारा' एल्बम के लिए दिया गया था. इस अवॉर्ड के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केज से मुलाकात की थी.

(इनपुट- पीटीआई भाषा)

यह भी पढ़ें: Who Is Ricky Kej : कौन हैं तीन बार के ग्रैमी अवार्ड विजेता रिकी केज?, जानें डेंटिस्ट की पढ़ाई कर कैसे बने म्यूजिक के सरताज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.