ETV Bharat / elections

टिकट बंटवारे पर सिद्धू की पत्नी का छलका दर्द - siddhu supporting to navjot kaur

टिकट बंटवारे को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू अब भी नाराज हैं. उनकी पत्नी को टिकट नहीं दिया गया. उनकी पत्नी का दावा है कि पंजाब के सीएम और पंजाब के प्रभारी ने मिलकर उनका टिकट कटवाया है. इस पर और क्या कहा सिद्धू ने, जानें.

नवजोत सिंह सिद्धू (फाइल फोटो)
author img

By

Published : May 17, 2019, 7:48 AM IST

Updated : May 17, 2019, 12:04 PM IST

नई दिल्ली/चंडीगढ़: कांग्रेस नेता व पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी झूठ नहीं बोलती है. उनके अनुसार उनकी पत्नी ने टिकट को लेकर जो कुछ कहा, वह सच है.

सिद्धू ने यह बयान गुरुवार को दिया. दरअसल नवजोत कौर सिद्धू ने पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह एवं कांग्रेस की वरिष्ठ नेता आशा कुमारी पर अमृतसर से लोकसभा टिकट नहीं दिए जाने का आरोप लगाया था.

etv bharat siddhu
सिद्धू का बयान

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू से जब उनकी पत्नी के आरोपों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, 'मेरी पत्नी नैतिक रूप से इतनी मजबूत हैं कि वह कभी झूठ नहीं बोलेंगी. यही मेरा जवाब है.

प्रेस वार्ता के दौरान सिद्धू

हालांकि मुख्यमंत्री अमंरिदर सिंह ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्हें अमृतसर या बठिंडा सीट से कांग्रेस की टिकट की पेशकश की गई, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया था.साथ ही सिंह ने कहा कि चंडीगढ़ लोकसभा सीट से कौर को टिकट नहीं मिलने में उनकी कोई भूमिका नहीं थी.

सिंह ने बताया कि टिकट बंटवारे का काम दिल्ली में कांग्रेस के आला कमान ने किया था और उन्होंने पवन कुमार बंसल को चुना.

etv bharat siddhu
सीएम अमरिंदर सिंह और नवजोत कौर सिद्धू

पढ़ें- कांग्रेस दफ्तर में योगी समर्थक, बोला- ठीक से लीजिए इनका नाम

आपको बता दें कि कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक नवजोत कौर सिद्धू ने 14 मई को आरोप लगाया था कि अमरिंदर सिंह एवं पार्टी के पंजाब मामलों की प्रभारी आशा कुमारी ने यह सुनिश्चित किया कि उन्हें अमृतसर संसदीय क्षेत्र से टिकट न मिले.

कौर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'कैप्टन साहब और आशा कुमारी सोचते हैं कि मैडम सिद्धू (नवजोत कौर) सांसद का टिकट पाने के योग्य नहीं हैं. अमृतसर से मुझे टिकट इस आधार पर नहीं दिया गया कि अमृतसर में दशहरा के मौके पर हुए ट्रेन हादसे (पिछले साल अक्टूबर में जिसमें 60 लोग मारे गए थे) और इस कारण में जीत नहीं पाऊंगी. कैप्टन एवं आशा कुमारी ने कहा था कि मैडम सिद्धू जीत नहीं सकती हैं.'

नई दिल्ली/चंडीगढ़: कांग्रेस नेता व पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी झूठ नहीं बोलती है. उनके अनुसार उनकी पत्नी ने टिकट को लेकर जो कुछ कहा, वह सच है.

सिद्धू ने यह बयान गुरुवार को दिया. दरअसल नवजोत कौर सिद्धू ने पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह एवं कांग्रेस की वरिष्ठ नेता आशा कुमारी पर अमृतसर से लोकसभा टिकट नहीं दिए जाने का आरोप लगाया था.

etv bharat siddhu
सिद्धू का बयान

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू से जब उनकी पत्नी के आरोपों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, 'मेरी पत्नी नैतिक रूप से इतनी मजबूत हैं कि वह कभी झूठ नहीं बोलेंगी. यही मेरा जवाब है.

प्रेस वार्ता के दौरान सिद्धू

हालांकि मुख्यमंत्री अमंरिदर सिंह ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्हें अमृतसर या बठिंडा सीट से कांग्रेस की टिकट की पेशकश की गई, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया था.साथ ही सिंह ने कहा कि चंडीगढ़ लोकसभा सीट से कौर को टिकट नहीं मिलने में उनकी कोई भूमिका नहीं थी.

सिंह ने बताया कि टिकट बंटवारे का काम दिल्ली में कांग्रेस के आला कमान ने किया था और उन्होंने पवन कुमार बंसल को चुना.

etv bharat siddhu
सीएम अमरिंदर सिंह और नवजोत कौर सिद्धू

पढ़ें- कांग्रेस दफ्तर में योगी समर्थक, बोला- ठीक से लीजिए इनका नाम

आपको बता दें कि कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक नवजोत कौर सिद्धू ने 14 मई को आरोप लगाया था कि अमरिंदर सिंह एवं पार्टी के पंजाब मामलों की प्रभारी आशा कुमारी ने यह सुनिश्चित किया कि उन्हें अमृतसर संसदीय क्षेत्र से टिकट न मिले.

कौर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'कैप्टन साहब और आशा कुमारी सोचते हैं कि मैडम सिद्धू (नवजोत कौर) सांसद का टिकट पाने के योग्य नहीं हैं. अमृतसर से मुझे टिकट इस आधार पर नहीं दिया गया कि अमृतसर में दशहरा के मौके पर हुए ट्रेन हादसे (पिछले साल अक्टूबर में जिसमें 60 लोग मारे गए थे) और इस कारण में जीत नहीं पाऊंगी. कैप्टन एवं आशा कुमारी ने कहा था कि मैडम सिद्धू जीत नहीं सकती हैं.'

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : May 17, 2019, 12:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.