ETV Bharat / elections

मोदी के शपथ ग्रहण में आएंगी ममता बनर्जी, कहा- जरूर आऊंगी

बीते दिनों खत्म हुए लोकसभा चुनाव-2019 के दौरान ममता बनर्जी और नरेंद्र मोदी के बीच तीखी जुबानी जंग देखी गई. हालांकि, अब जबकि मोदी 30 मई को शपथ लेने वाले हैं, उनके मेहमानों की सूची में ममता बनर्जी भी शामिल हो गई हैं. जानें क्या है पूरा मामला

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
author img

By

Published : May 28, 2019, 8:00 PM IST

Updated : May 28, 2019, 8:20 PM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगी. उन्होंने कहा है कि ये एक शिष्टाचार से जुड़ा कार्यक्रम है, इसलिए उन्हें लगता है कि इसमें शामिल होना चाहिए.

ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी बात की. उन्होंने कहा '...क्योंकि ये एक शिष्टाचार कार्यक्रम है, हमने इसमें शामिल होने के बारे में सोचा. हां मैं जाउंगी.'

गौरतलब है कि 30 मई को राष्ट्रपति भवन में प्रस्तावित कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.

लोकसभा चुनाव-2019 में बीजेपी ने पश्चिम बंगाल की 42 संसदीय सीटों में से 18 पर जीत हासिल की है. 2014 की तुलना में तृणमूल कांग्रेस (TMC) को नुकसान हुआ है. TMC की सीटें 34 से घटकर 22 पर आ गई हैं.

पढ़ें: बंगाल हिंसा: ममता में ममत्व नहीं, अपना नाम बदलें 'दीदी': श्याम जाजू

बता दें कि बीते दिनों चुनाव प्रचार के दौरान ममता और मोदी ने एक दूसरे पर खूब जुबानी वार किए थे. ममता ने कहा था कि वे पीएम मोदी को कंकड़ डाल कर रसगुल्ला खिलाएंगी. इस पर मोदी ने कहा था कि वे इसे भी प्रसाद समझकर खा लेंगे.

etvbharat
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगी. उन्होंने कहा है कि ये एक शिष्टाचार से जुड़ा कार्यक्रम है, इसलिए उन्हें लगता है कि इसमें शामिल होना चाहिए.

ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी बात की. उन्होंने कहा '...क्योंकि ये एक शिष्टाचार कार्यक्रम है, हमने इसमें शामिल होने के बारे में सोचा. हां मैं जाउंगी.'

गौरतलब है कि 30 मई को राष्ट्रपति भवन में प्रस्तावित कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.

लोकसभा चुनाव-2019 में बीजेपी ने पश्चिम बंगाल की 42 संसदीय सीटों में से 18 पर जीत हासिल की है. 2014 की तुलना में तृणमूल कांग्रेस (TMC) को नुकसान हुआ है. TMC की सीटें 34 से घटकर 22 पर आ गई हैं.

पढ़ें: बंगाल हिंसा: ममता में ममत्व नहीं, अपना नाम बदलें 'दीदी': श्याम जाजू

बता दें कि बीते दिनों चुनाव प्रचार के दौरान ममता और मोदी ने एक दूसरे पर खूब जुबानी वार किए थे. ममता ने कहा था कि वे पीएम मोदी को कंकड़ डाल कर रसगुल्ला खिलाएंगी. इस पर मोदी ने कहा था कि वे इसे भी प्रसाद समझकर खा लेंगे.

etvbharat
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो)
ZCZC
PRI GEN NAT
.KOLKATA CAL8
WB-MAMATA-MODI
Mamata Banerjee to attend Modi's swearing-in ceremony
         Kolkata, May 28 (PTI) West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee Tuesday said she will attend the swearing-in ceremony of Narendra Modi as prime minister on May 30.
         Banerjee told reporters at the state secretariat that the invitation for the ceremony arrived on Tuesday and she will be attending it as "constitutional courtesy".
         "I have spoken to a couple of other chief ministers and decided to attend it," she said.
         "There are certain ceremonial programmes under the Constitution. We try to attend such programmes when get invitation for swearing-in programmes of the president and the prime minister," Banerjee added. PTI SCH SNS
SOM
SOM
05281927
NNNN
Last Updated : May 28, 2019, 8:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.