कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगी. उन्होंने कहा है कि ये एक शिष्टाचार से जुड़ा कार्यक्रम है, इसलिए उन्हें लगता है कि इसमें शामिल होना चाहिए.
ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी बात की. उन्होंने कहा '...क्योंकि ये एक शिष्टाचार कार्यक्रम है, हमने इसमें शामिल होने के बारे में सोचा. हां मैं जाउंगी.'
गौरतलब है कि 30 मई को राष्ट्रपति भवन में प्रस्तावित कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.
लोकसभा चुनाव-2019 में बीजेपी ने पश्चिम बंगाल की 42 संसदीय सीटों में से 18 पर जीत हासिल की है. 2014 की तुलना में तृणमूल कांग्रेस (TMC) को नुकसान हुआ है. TMC की सीटें 34 से घटकर 22 पर आ गई हैं.
पढ़ें: बंगाल हिंसा: ममता में ममत्व नहीं, अपना नाम बदलें 'दीदी': श्याम जाजू
बता दें कि बीते दिनों चुनाव प्रचार के दौरान ममता और मोदी ने एक दूसरे पर खूब जुबानी वार किए थे. ममता ने कहा था कि वे पीएम मोदी को कंकड़ डाल कर रसगुल्ला खिलाएंगी. इस पर मोदी ने कहा था कि वे इसे भी प्रसाद समझकर खा लेंगे.