नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद गाजियाबाद के सेशन कोर्ट (sessions-court) में उम्मेद पहलवान(umaid pehalwan) ने जमानत अर्जी लगाई गई. बता दें कि उम्मेद पहलवान को गाजियाबाद पुलिस ने मुस्लिम बुजुर्ग की पिटाई के मामले में गिरफ्तार किया है. आरोप है कि फेसबुक लाइव आकर उम्मेद पहलवान ने बुजुर्ग की पिटाई (old man beating case) की और उनकी दाढ़ी भी काटी. साथ ही पहलवान पर सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश का भी आरोप है.
ये भी पढ़ें:-बुजुर्ग की पिटाई मामले में उम्मेद पहलवान और गुलशन गिरफ्तार
बता दें कि बुजुर्ग के साथ मारपीट और दाढ़ी काटने के मामले में भड़काऊ वीडियो के पीछे सपा नेता उम्मेद पहलवान की साजिश सामने आई थी. लोनी बॉर्डर इलाके के इंदिरापुरी लक्ष्मी गार्डन निवासी सपा नेता उम्मेद ने घटना के बाद बुजुर्ग को अपने ऑफिस बुलाकर फेसबुक लाइव(Facebook live) किया था.
बुजुर्ग के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी को कानूनी नोटिस भेजा था. नोटिस में ट्विटर के मैनेजिंग डायरेक्टर को जवाब दाखिल करने के लिए 7 दिन का वक्त दिया गया.
ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद बुजुर्ग पिटाई: उम्मेद पहलवान को स्पेशल कोर्ट में किया गया पेश
ये भी पढ़ें:-बुजुर्ग की दाढ़ी काटने का मामला: अब BJP विधायक के साथ आरोपी उम्मेद पहलवान की फोटो वायरल
यह जानकारी भी सामने आई है, कि उम्मेद ही बुजुर्ग के वीडियो को गलत तथ्यों के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. वहीं सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश के मामले में पकड़े गए सपा नेता उम्मेद पहलवान को दिल्ली से गिरफ्तारी के बाद गाजियाबाद क्राइम ब्रांच दफ्तर लाया गया, जहां पर उससे कड़ाई से मामले में पूछताछ की गई. इसके बाद आरोपी को लोनी बॉर्डर थाने ले जाया गया, जहां पर मुख्य रूप से मामला दर्ज है.
क्या है मामला ?
यूपी के लोनी बॉर्डर के पास एक बुजुर्ग की पिटाई की गई थी साथ ही उसकी दाढ़ी काटी गई थी. पुलिस की जांच में यह तथ्य सामने आया कि पीड़ित व्यक्ति अब्दुल समद बीते बुलंदशहर के रहने वाले हैं. बीते 5 जून को वे लोनी बॉर्डर के बेहटा पहुंचे थे.
अब्दुल समद वहां से एक अन्य व्यक्ति के साथ आरोपी प्रवेश गुज्जर के घर बंथला गए थे. पुलिस का कहना है कि पीड़ित अब्दुल समद ताबीज बनाने का काम करते हैं, उनके द्वारा बनाए गए ताबीज का उल्टा असर होने पर आरोपी व उसके सहयोगियों ने यह कृत्य किया.