नई दिल्लीः साउथ दिल्ली के संगम विहार थाने की पुलिस टीम ने स्नैचिंग के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से चोरी के 10 मोबाइल फोन, एक आईडी कार्ड के साथ चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान इस्माइल उर्फ मोटा के रूप में की गई है, जबकि एक अन्य आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है.
साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि 16 मई को पीसीआर कॉल के माध्यम से संगम विहार थाने की पुलिस टीम को मोबाइल छीनने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई. शिकायतकर्ता ने बताया कि जब वह केमिस्ट की दुकान में जा रही थी, तभी दो लड़के उसका मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गए.
यह भी पढ़ेंः-राजौरी गार्डन पुलिस ने 65 वर्षीय महिला को स्मैक की तस्करी मामले में किया अरेस्ट
संगम विहार थाने में की गई शिकायत
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी. संगम विहार थाने के एसएचओ ने एंटी स्नैचिंग की टीम का गठन किया, जिसमें एसआई विकास सांगवान हेड कॉन्स्टेबल रवि, हेड कॉन्स्टेबल रविंद्र, कॉन्स्टेबल बलकार को शामिल किया गया. टीम ने आरोपी के बारे में जानकारी एकत्र की और सीसीटीवी फुटेज की तलाशी शुरू की. अंत में एक बाइक पर दो व्यक्तियों को देखा, लेकिन बाइक के नंबर स्पष्ट नहीं दिख रहे थे.
सीसीटीवी फुटेज की मदद से पहचान
टीम ने सीसीटीवी फुटेज को दो बार चेक करने के बाद स्थानीय मुखबिरों की मदद से आरोपी की पहचान कर ली. जिसके बाद टीम ने जाल बिछाकर इस्माइल को घर से गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान उसके घर से एक बाइक और 10 मोबाइल फोन बरामद किए गए.
आरोपी हत्या के मामले भी हैं दर्ज
पूछताछ में पता चला है कि उसने संगम विहार, तिगड़ी गोविंदपुरी, बदरपुर बॉर्डर और फरीदाबाद क्षेत्र में कई स्नैचिंग की है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि उसने यह मोबाइल फोन अपने दोस्त की मदद से लूटा था, जिसका नाम काल है. वहीं जैसे इस्माइल की गिरफ्तारी की भनक दूसरे आरोपी को लगी वह फरार हो गया. इस्माइल उर्फ मोटा पर हत्या के कई मामले दर्ज हैं. वहीं दूसरे आरोपी की तलाश जारी है.