नई दिल्ली: अपहृत बच्चों की सकुशल बरामदगी के लिए राजौरी गार्डन थाना पुलिस ऑपरेशन रक्षक चला रही है. इसके तहत अब तक पुलिस ने कुल 18 बच्चों को ढूंढ निकाला है. इनमें 11 लड़कियां शामिल हैं. इसी कड़ी में पुलिस ने 2 अन्य बच्चों को सकुशल ढूंढा है.
सुल्तानपुरी से गायब हुए थे बच्चे
29 जनवरी को थाना सुल्तानपुरी इलाके से 2 बच्चे के गायब होने की जानकारी के बाद अपहरण का मामला दर्ज किया गया. सुल्तानपुरी पुलिस को इस मामले में कोई सफलता नही मिली. इसके बाद बच्चों को ढूंढने की जिम्मेदारी राजौरी गार्डन थाना पुलिस को सौंपी गई. आला अधिकारियों के निर्देशन में एएसआई विनती प्रसाद और कांस्टेबल शमशेर की टीम बनाई गई. सुत्रों से मिली जानकारी और गूगल मैपिंग, जिप्नेट, frs (फेस रिकॉग्निसन सिस्टम) का भी सहयोग लिया गया. इसके बाद 2 दिन की मेहनत के बाद दोनों बच्चों को टीम ने सुरक्षित ढूंढ निकाला. बच्चों को घरवालों को सौंप दिया गया है. इनकी उम्र 10 और 14 साल है.
ये भी पढ़ेंः राजौरी गार्डन: एक्सीडेंट का खौफनाक वीडियो आया सामने, आरोपी गिरफ्तार