नई दिल्ली: राज पार्क थाना पुलिस ने 55 कार्टन अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान राहुल उर्फ कान्हा के रूप में हुई है. पुलिस ने उसके पास से एक टेंपो भी बरामद किया है. अवैध शराब की सप्लाई के लिए पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
पिकेट पर पुलिस कर रही थी चेकिंग
पुलिस से मिली जानकारी के आधार पर राज पार्क थाना पुलिस मंगोलपुरी अंडरपास में पिकेट लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने टेंपो को आते हुए देखा. पुलिस ने टेंपो को रुकवाकर चेकिंग की, तो शुरुआत में ऊपरी हिस्सा खाली दिखाई दिया. संगीनता से देखने के बाद पुलिस को बाहरी हिस्से और अंदर के खाली हिस्से में अंतर नजर आया. तब पुलिस ने दोबारा टेंपो की जांच की, तो देखा कि टेंपो के अंदर भारी मात्रा में अवैध शराब छुपाई गई थी. पुलिस ने 2,250 क्वार्टर और 120 बोतल अवैध शराब बरामद की. आरोपी की पहचान राहुल उर्फ कान्हा के रूप में हुई है. वह पल्ला माजरा गांव, अलीपुर का रहने वाला है.
ये भी पढ़ेंः मनी लांड्रिंग के मामले में शब्बीर शाह की पत्नी बिलकिस शाह को समन जारी