नई दिल्ली: दिल्ली के मुखर्जी नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस को अवैध तरीके से शराब की सप्लाई करने की जानकारी मिली थी. ये शराब लॉकडाउन के दौरान ब्लैक में बेची जा रही थी.
ये भी पढ़ें- गाजियाबादः यशोदा अस्पताल के बाहर से बाइक चोरी करके ले गया चोर
पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार
राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब की सप्लाई करने का काला कारोबार बड़ी तेजी से फल-फूल रहा है. कई जगहों पर गुपचुप तरीके से अवैध शराब की सप्लाई हो रही है और ब्लैक में अवैध शराब लोगों तक पहुंचाई जा रही है. इन सब को रोकने के लिए पुलिस ने भी अपने सूत्रों को सक्रिय कर दिया था. इसी जानकारी के आधार पर मुखर्जी नगर थाना पुलिस ने एक शराब तस्कर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया, जो लॉकडाउन में ज्यादा पैसों में बेच रहा था.
22 मई को पुलिस को सूचना मिली थी कि लॉकडाउन के दौरान मुखर्जी नगर इलाके में अवैध शराब बेची जा रही है. पुलिस ने जाल बिछाया और शराब तस्कर प्रतीक अरोड़ा को धर दबोचा जोकि प्रेम नगर कमला नगर का रहने वाला है. जिसके पास से पुलिस ने इंपीरियल ब्लू की 10 बोतलें रॉयल स्टैग 5 बोतल बीरा केन 500ml 4 बरामद की हैं.