नई दिल्ली: उत्तरी जिला के तिमारपुर थाना (Timarpur Police Station of North District) की पुलिस टीम ने दिनदहाड़े सड़क पर एक महिला से मंगलसूत्र (mangalsutra from woman) लूटने वाले एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. उसकी लुटेरे की पहचान जितेंद्र उर्फ मोनू उर्फ रोहित उर्फ मनु के रूप में हुई है. इसके ऊपर पहले से 10 मामले चल रहे हैं. इसे पकड़ने में पुलिस ने मोर पंख वाले उस टैटू का भी सहारा लिया जो इसके बाएं हाथ पर बना हुआ था. मंगल सूत्र लूटने के दौरान पीड़ित महिला की नजर मोर पंख वाले उस टैटू पर पड़ गई थी.
कई मामलों का खुलासा :डीसीपी नॉर्थ सागर सिंह कलसी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार बदमाश से पूछताछ के बाद पुलिस ने तिमारपुर और वजीराबाद के कई मामलों का खुलासा भी किया है. इसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है, जो सब्जी मंडी थाना इलाके से चोरी की गई थी.पुलिस के अनुसार 15 सितंबर को पीसीआर को एक कॉल मिली थी, जिसमें एक पीड़ित महिला ने कॉल करके पुलिस को सूचना दी थी कि जब वह बुध बाजार रोड से जा रही थी तो उसके गले से मंगलसूत्र छीन लिया गया है. मौके पर पुलिस टीम पहुंची और टीचर्स कॉलोनी की रहने वाली उस महिला से पूछताछ की और उसकी शिकायत पर मामला दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें :-तिमारपुर में कारोबारी से गन प्वाइंट पर लाखों की लूट, 24 घंटे में आरोपी बागपत से गिरफ्तार
बाएं हाथ पर बना था टैटू : उसने पुलिस को बताया कि वह ड्यूटी समाप्त करके दोपहर बाद 4:45 बजे के आसपास घर लौट रही थी. उसी दौरान दो अनजान शख्स बाइक पर उसके सामने पहुंचे और उसका मंगलसूत्र गले से छीनकर पलक झपकते ही लखनऊ रोड की तरफ फरार हो गए. उसने बताया कि बाइक पर सवार पीछे बैठे जिस शख्स ने उसका मंगलसूत्र लूटा था, उसकी बाएं हाथ पर मोर पंख का टैटू बना हुआ था.
ये भी पढ़ें :-रोहिणी में घूम रहा एक शातिर लुटेरा गिरफ्तार, बटनदार चाकू बरामद