नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida news) के थाना दादरी पुलिस (Dadri Police) और वाहन लुटेरों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश को पैर में गोली लागने से घायल हो गया, जबकि उसके तीन साथी पुलिस टीम को चकमा दे कर फरार होने में सफल रहे. पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस बीच कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान और दो बदमाशो को पुलिस पकड़ने में सफल रही, जबकि तीसरे बदमाश की तलाश कि जा रही है. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से लूटी गई गाड़ी वैगनआर, अवैध हथियार, कारतूस और अवैध चाकू बरामद किया है.
तीन बदमास गिरफ्तार,एक फरार
पुलिस कि गिरफ्त में घायल बदमाश की पहचान अफजाल के रूप में हुई है और कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान पकड़े गए बदमाशों मेराजुद्दीन और असलम के रूप में हुई है. इनका तीसरा साथी शौकीन फरार बताया जा रहा है. पकड़े गए बदमाश शातिर किस्म के वाहन लुटेरे हैं.
ये भी पढ़ें:-ग्रेटर नोएडा: मुठभेड़ के बाद तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार
एडिसनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा का क्या है कहना
इस संबंध में एडिसनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि मुखबिर से मिली एक सूचना के आधार पर थाना दादरी के क्षेत्र ओमिनीक्रोन-1, स्कॉलर होम स्कूल के पास नाकाबंदी कर वाहनों की जांचकर रही थी. उसी दौरान बदमाश वहां वैगनआर कार से पहुंचे और नाका तोड़कर भागने लगे.
जिसके बाद पुलिस टीम ने पीछा कर उनकी घेराबंदी की, तब बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर करना शुरू कर दिया. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश मोहम्मद अफजाल को पैर में गोली लगी और वह वहीं गिर गया. जिसके बाद पुलिस ने उसे फौरन दबोच लिया, जबकि उसके तीन साथी मौके का फायदा उठा कर वहां से फरार हो गए.
ये भी पढ़ें:-ग्रेटर नोएडा : शातिर चोर गिरफ्तार, वाहन चोरी में था माहिर
वहीं पुलिस ने कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान दो और बदमाशों मेहराजुद्दीन और असलम को गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों के कब्जे वैगनआर कार, अवैध हथियार, कारतूस और अवैध चाकू बरामद किए गए हैं. घायल बदमाश को इलाज के लिए वालों में भर्ती कराया गया.
बदमाशों के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी की जा रही है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद अफजाल यह पूर्व में भी उत्तराखंड से जेल जा चुका है. बदमाश असलम भी पूर्व में थाना मंगलौर, उत्तराखंड से ट्रैक्टर चोरी में जेल जा चुका है.