नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के मालवीय नगर थाने की पुलिस टीम ने गैर इरादतन हत्या के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से तीन देसी पिस्तौल, पांच जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल, एक i20 कार और अपराध में शामिल कपड़े और बैग बरामद किया गया है. इनकी पहचान रहीमुद्दीन उर्फ बल्ले, आबिद, राशिद और इमरान के रूप में की गई है. रहीमउद्दीन और आबिद यूपी के गाजियाबाद के रहने वाले हैं. वहीं, इमरान और राशिद दिल्ली के कालू सराय इलाके के रहने वाले बताये जा रहे हैं.
जांच के दौरान हेड कांस्टेबल अमित कुमार और कांस्टेबल चेतन ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की. हमलावरों द्वारा इस्तेमाल की गई बाइक की पहचान की गई, जिसका नंबर गाजियाबाद के अजीमुद्दीन के नाम पर पंजीकृत था. टीम ने उसके घर पर छापा मारा, जहां व्यक्ति का पता नहीं चल सका, लेकिन पता चला कि उक्त बाइक का प्रयोग रहीमुद्दीन उर्फ बल्ले द्वारा किया जा रहा है, जो यूपी का हिस्ट्रीशीटर है और उस पर हत्या और आर्म्स एक्ट के कई मामले हैं. गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने छापेमारी करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में हमलावरों ने खुलासा किया कि उन्होंने इमरान और राशिद के निर्देश पर इस्लाम को मारने के लिए उस पर गोलियां चलाई और उपरोक्त को सौदे तीन लाख रुपये में किया. फिलहाल, पुलिस ने सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.