ETV Bharat / crime

दिल्ली पुलिस ने गार्ड से लूट के मामले में तीन आरोपियों को पकड़ा - दक्षिण पश्चिमी जिले की स्पेशल स्टाफ टीम

साउथ-वेस्ट जिले की स्पेशल स्टाफ और किशनगढ़ थाने की पुलिस टीम ने संयुक्त अभियान लूटपाट के मामले में तीन आरोपियों को अरेस्ट किया है. इनके कब्जे से लूटा गया एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है.

accused
आरोपी
author img

By

Published : May 17, 2021, 10:11 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिण-पश्चिमी जिले की स्पेशल स्टाफ और किशनगढ़ थाने की पुलिस टीम ने लूटपाट के मामले में तीन आरोपियों को अरेस्ट किया है. इनके कब्जे से लूटा गया एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान योगेंद्र उर्फ चिटकनी, मनीष सिसोदिया और श्री भगवान के रूप में की गई है. तीनों आरोपी यूपी के अलग-अलग जिलों के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

गार्ड से लूट के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
दक्षिण-पश्चिम जिले के डीसीपी इंगित प्रताप सिंह ने बताया कि हरिदत्त नाम के व्यक्ति ने किशनगढ़ थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि वह आईआईटी कैंपस में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करता है. 3 और 4 अप्रैल की मध्य रात्रि के दौरान लगभग 2 बजे, जब वह पंप हाउस आईटी में ड्यूटी कर रहे थे.

इसी दौरान तीन-चार अज्ञात लड़के आए और उनके साथ मारपीट कर, पंप हाउस में मुंह बांधकर उनके पास से एक मोबाइल फोन, दस्तावेज और 5,000 रुपये की नगदी लेकर भाग गए. इस तरह उनके सहयोगी गार्ड से भी इसी तरह की घटना की थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी ने स्पेशल स्टाफ की टीम और किशनगढ़ थाने के एसएचओ विनोद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. इसमें एसआई कुलदीप कुमार, मतलूब अली, हेड कांस्टेबल विकास, कांस्टेबल अमृत, कांस्टेबल संजय, कांस्टेबल रतिराम और कांस्टेबल राजकुमार को शामिल किया गया.

स्पेशल स्टाफ की टीम का गठन राजेश कुमार के नेतृत्व में किया गया. इसमें एसआई मुकेश, संदीप, कांस्टेबल संदीप, श्याम, नवीन और आशु देव को शामिल किया गया. किशनगढ़ थाने की पुलिस टीम और स्पेशल स्टाफ की टीम लगातार आरोपियों को तलाश करती रही. तकनीकी जांच के आधार पर एक आरोपी के बारे में सुराग मिला.


ये भी पढ़ें-रेसलर सागर हत्याकांड: सुशील पहलवान पर एक लाख का इनाम घोषित, मर्डर का है आरोप


टीम ने तकनीकी विश्लेषण के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान योगेंद्र के रूप में की गई. पूछताछ में पता चला कि केवल वह लूट कांड का मास्टरमाइंड था. इसके अलावा उन्होंने मनीष, छोटू, सूरज और रंजीत के रूप में सहयोगियों की पहचान का खुलासा किया.

सभी आरोपी यूपी के आगरा के रहने वाले हैं. बाद में गुप्त सूचना पर थाना किशनगढ़ की टीम ने दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया. इनकी पहचान बाद में मनीष सिसोदिया और श्री भगवान के रूप में की गई. पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया तथा इसके साथ ही आरोपियों के कब्जे से एक लूटा गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया.

जांच करने पर पता चला कि आरोपियों के खिलाफ पहले भी यूपी के आगरा के अलग-अलग थानों में मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.

नई दिल्ली: दक्षिण-पश्चिमी जिले की स्पेशल स्टाफ और किशनगढ़ थाने की पुलिस टीम ने लूटपाट के मामले में तीन आरोपियों को अरेस्ट किया है. इनके कब्जे से लूटा गया एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान योगेंद्र उर्फ चिटकनी, मनीष सिसोदिया और श्री भगवान के रूप में की गई है. तीनों आरोपी यूपी के अलग-अलग जिलों के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

गार्ड से लूट के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
दक्षिण-पश्चिम जिले के डीसीपी इंगित प्रताप सिंह ने बताया कि हरिदत्त नाम के व्यक्ति ने किशनगढ़ थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि वह आईआईटी कैंपस में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करता है. 3 और 4 अप्रैल की मध्य रात्रि के दौरान लगभग 2 बजे, जब वह पंप हाउस आईटी में ड्यूटी कर रहे थे.

इसी दौरान तीन-चार अज्ञात लड़के आए और उनके साथ मारपीट कर, पंप हाउस में मुंह बांधकर उनके पास से एक मोबाइल फोन, दस्तावेज और 5,000 रुपये की नगदी लेकर भाग गए. इस तरह उनके सहयोगी गार्ड से भी इसी तरह की घटना की थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी ने स्पेशल स्टाफ की टीम और किशनगढ़ थाने के एसएचओ विनोद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. इसमें एसआई कुलदीप कुमार, मतलूब अली, हेड कांस्टेबल विकास, कांस्टेबल अमृत, कांस्टेबल संजय, कांस्टेबल रतिराम और कांस्टेबल राजकुमार को शामिल किया गया.

स्पेशल स्टाफ की टीम का गठन राजेश कुमार के नेतृत्व में किया गया. इसमें एसआई मुकेश, संदीप, कांस्टेबल संदीप, श्याम, नवीन और आशु देव को शामिल किया गया. किशनगढ़ थाने की पुलिस टीम और स्पेशल स्टाफ की टीम लगातार आरोपियों को तलाश करती रही. तकनीकी जांच के आधार पर एक आरोपी के बारे में सुराग मिला.


ये भी पढ़ें-रेसलर सागर हत्याकांड: सुशील पहलवान पर एक लाख का इनाम घोषित, मर्डर का है आरोप


टीम ने तकनीकी विश्लेषण के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान योगेंद्र के रूप में की गई. पूछताछ में पता चला कि केवल वह लूट कांड का मास्टरमाइंड था. इसके अलावा उन्होंने मनीष, छोटू, सूरज और रंजीत के रूप में सहयोगियों की पहचान का खुलासा किया.

सभी आरोपी यूपी के आगरा के रहने वाले हैं. बाद में गुप्त सूचना पर थाना किशनगढ़ की टीम ने दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया. इनकी पहचान बाद में मनीष सिसोदिया और श्री भगवान के रूप में की गई. पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया तथा इसके साथ ही आरोपियों के कब्जे से एक लूटा गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया.

जांच करने पर पता चला कि आरोपियों के खिलाफ पहले भी यूपी के आगरा के अलग-अलग थानों में मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.