ETV Bharat / crime

दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में लूटेरा व हत्यारा - दिल्ली पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया

दिल्ली पुलिस ने अलग-अलग मामलों में दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक हत्या के आरोप में वांछित था. दूसरा आरोपी रॉबरी आदि का आरोपी है.

दिल्ली पुलिस ने लूट के आरोपी को गिरफ्तार किया
दिल्ली पुलिस ने लूट के आरोपी को गिरफ्तार किया
author img

By

Published : Sep 28, 2021, 10:37 AM IST

नई दिल्ली: अमन विहार थाना पुलिस ने हत्या की वारदात में शामिल एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी इतना शातिर था कि वो खुद को पुलिस से बचाने के लिए मध्य प्रदेश के रीवा जिला के जंगलों में साधु के वेश में छिप कर रह रहा था. आरोपी की पहचान राहुल के रूप में हुई है.

बता दें आरोपी ने अमन विहार थाना इलाके में एक हत्या की वारदात को अंजाम दिया था, जिसके बाद आरोपी फरार हो गया था. वारदात के बाद से ही अमन विहार थाना पुलिस सहित कई अन्य एजेंसियां भी आरोपी की तलाश में जुटी थी. मुखबिर की सूचना के बाद आरोपी को मध्य प्रदेश के रीवा के जंगलों से गिरफ्तार किया गया है. रोहिणी जिले के डीसीपी प्रणव तायल द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने बीते दिनों अमन विहार थाना इलाके में हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. हत्या की वारदात के बाद से ही पुलिस टीम आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस टीम लगातार आरोपी के साथी और रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही थी. साथ ही नंबर को सर्विलांस पर लगाकर अपने लोकल इनपुट भी खंगाल रही थी. आरोपी की लोकेशन कभी यूपी, कभी हरियाणा तो कभी मध्य प्रदेश दिखा रही थी. इस बीच पुलिस को जानकारी मिली कि यह नंबर एक साधु प्रयोग कर रहा है, जो यूपी के प्रयागराज में पूजा करवाने की बात करता है. पुलिस ने जानकारी के आधार पर एक टीम गठित की गई, जिसे यूपी भेजा गया, उसके बाद टीम द्वारा मध्य प्रदेश के रीवा में भी छापेमारी मारी गई, जहां पर पुलिस टीम ने आरोपी को साधु के वेश में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आरोपी मध्य प्रदेश के रीवा के जंगलों में अपना नाम बदलकर करण गिरी महाराज के नाम से रह रहा था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटी है और यह पता लगाने में लगी है कि आरोपी ने हत्या की वारदात को क्यों अंजाम दिया था.

दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में हत्यारा

मोती नगर पुलिस ने ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जिसने अब तक 30 से अधिक अलग-अलग आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया है. वहीं, दूसरी तरफ इसके पहले के जीवन के बारे में जानकर पुलिस भी हैरान रह गई. पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई कि अपराध की दुनिया में आने से पहले यह एक खिलाड़ी था. वह ताइक्वांडो की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में दो बार गोल्ड मेडल जीत चुका है. वहीं, सिंगिंग के हुनर को इंडियन आइडल के मुकाम तक ले जा चुका है. इंडियन आइडल सीजन 4 में यह टॉप फिफ्टी की रेस में शामिल था, लेकिन पैसे की लालच में इसने अपराध का दुनिया चुना और महज 28 साल की उम्र में 30 से अधिक रॉबरी और ऑटो लिफ्टिंग जैसी वारदातों को अंजाम दे चुका है. पूछताछ के दौरान इसने खुद को 100 से अधिक स्नैचिंग की वारदातों का आरोपी बताया है. दरअसल, इसकी गिरफ्तारी 2 दिन पहले मोती नगर इलाके में बैरिकेड लगाकर चेकिंग के दौरान हुई. जब पुलिस वालों को स्कूटी पर जाता हुआ दिखा. पुलिस ने उसे रोका और स्कूटी की जांच की तो वह चोरी की निकली. इसके बाद पूछताछ में एक-एक कर जितने खुलासे किए उसे जानकर पुलिस भी हैरान रह गयी. पूछताछ के दौरान उसने यह भी बताया सब्जी मंडी थाना इलाके में दो साथियों के साथ उसने ढाई किलो सोना लूटने की घटना को भी अंजाम दिया था. इतना ही नहीं यह रन्हौला थाने का बीसी भी है. सिंगर से रोबर बने इस अपराधी का नाम सूरज उर्फ फाइटर है. पुलिस को इसके पास से 55 मोबाइल के साथ 3 बाइक, दो स्कूटी भी बरामद हुई है. पुलिस ने उसके पास से एक देसी पिस्टल और कारतूस भी बरामद किया है.

दिल्ली पुलिस ने लूट के आरोपी को गिरफ्तार किया

ये भी पढ़ें-झपटमारी कर हुआ फरार, डाबड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: अमन विहार थाना पुलिस ने हत्या की वारदात में शामिल एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी इतना शातिर था कि वो खुद को पुलिस से बचाने के लिए मध्य प्रदेश के रीवा जिला के जंगलों में साधु के वेश में छिप कर रह रहा था. आरोपी की पहचान राहुल के रूप में हुई है.

बता दें आरोपी ने अमन विहार थाना इलाके में एक हत्या की वारदात को अंजाम दिया था, जिसके बाद आरोपी फरार हो गया था. वारदात के बाद से ही अमन विहार थाना पुलिस सहित कई अन्य एजेंसियां भी आरोपी की तलाश में जुटी थी. मुखबिर की सूचना के बाद आरोपी को मध्य प्रदेश के रीवा के जंगलों से गिरफ्तार किया गया है. रोहिणी जिले के डीसीपी प्रणव तायल द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने बीते दिनों अमन विहार थाना इलाके में हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. हत्या की वारदात के बाद से ही पुलिस टीम आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस टीम लगातार आरोपी के साथी और रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही थी. साथ ही नंबर को सर्विलांस पर लगाकर अपने लोकल इनपुट भी खंगाल रही थी. आरोपी की लोकेशन कभी यूपी, कभी हरियाणा तो कभी मध्य प्रदेश दिखा रही थी. इस बीच पुलिस को जानकारी मिली कि यह नंबर एक साधु प्रयोग कर रहा है, जो यूपी के प्रयागराज में पूजा करवाने की बात करता है. पुलिस ने जानकारी के आधार पर एक टीम गठित की गई, जिसे यूपी भेजा गया, उसके बाद टीम द्वारा मध्य प्रदेश के रीवा में भी छापेमारी मारी गई, जहां पर पुलिस टीम ने आरोपी को साधु के वेश में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आरोपी मध्य प्रदेश के रीवा के जंगलों में अपना नाम बदलकर करण गिरी महाराज के नाम से रह रहा था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटी है और यह पता लगाने में लगी है कि आरोपी ने हत्या की वारदात को क्यों अंजाम दिया था.

दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में हत्यारा

मोती नगर पुलिस ने ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जिसने अब तक 30 से अधिक अलग-अलग आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया है. वहीं, दूसरी तरफ इसके पहले के जीवन के बारे में जानकर पुलिस भी हैरान रह गई. पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई कि अपराध की दुनिया में आने से पहले यह एक खिलाड़ी था. वह ताइक्वांडो की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में दो बार गोल्ड मेडल जीत चुका है. वहीं, सिंगिंग के हुनर को इंडियन आइडल के मुकाम तक ले जा चुका है. इंडियन आइडल सीजन 4 में यह टॉप फिफ्टी की रेस में शामिल था, लेकिन पैसे की लालच में इसने अपराध का दुनिया चुना और महज 28 साल की उम्र में 30 से अधिक रॉबरी और ऑटो लिफ्टिंग जैसी वारदातों को अंजाम दे चुका है. पूछताछ के दौरान इसने खुद को 100 से अधिक स्नैचिंग की वारदातों का आरोपी बताया है. दरअसल, इसकी गिरफ्तारी 2 दिन पहले मोती नगर इलाके में बैरिकेड लगाकर चेकिंग के दौरान हुई. जब पुलिस वालों को स्कूटी पर जाता हुआ दिखा. पुलिस ने उसे रोका और स्कूटी की जांच की तो वह चोरी की निकली. इसके बाद पूछताछ में एक-एक कर जितने खुलासे किए उसे जानकर पुलिस भी हैरान रह गयी. पूछताछ के दौरान उसने यह भी बताया सब्जी मंडी थाना इलाके में दो साथियों के साथ उसने ढाई किलो सोना लूटने की घटना को भी अंजाम दिया था. इतना ही नहीं यह रन्हौला थाने का बीसी भी है. सिंगर से रोबर बने इस अपराधी का नाम सूरज उर्फ फाइटर है. पुलिस को इसके पास से 55 मोबाइल के साथ 3 बाइक, दो स्कूटी भी बरामद हुई है. पुलिस ने उसके पास से एक देसी पिस्टल और कारतूस भी बरामद किया है.

दिल्ली पुलिस ने लूट के आरोपी को गिरफ्तार किया

ये भी पढ़ें-झपटमारी कर हुआ फरार, डाबड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.