ETV Bharat / crime

अवैध शराब के साथ 2 गिरफ्तार, 48 क्वार्टर शराब जब्त - दिल्ली पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

दिल्ली में शराब तस्करी के मामले लगातर सामने आ रहे हैं, जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क है. इसी कड़ी में सदर बाजार पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के मामले में दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने अवैध शराब भी बरामद की है.

delhi police arrest 2 accused with illegal liquor in sadar bazar
अवैध शराब के साथ 2 गिरफ्तार
author img

By

Published : May 6, 2021, 1:07 PM IST

नई दिल्ली: सदर बाजार पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो टीएसआर सवार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 48 क्वार्टर अवैध शराब की बोतलें बरामद की गई है, जिसे टीएसआर सहित जब्त कर लिया गया है.

दिल्ली पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया
पुलिस के अनुसार सदर बाजार पुलिस ने दो टीएसआर सवार को 48 क्वार्टर अवैध शराब की बोतलों के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने टीएसआर और शराब की बोतलों को जब्त कर लिया है. आरोपियों की पहचान की करण और अमर सिंह के रूप में हुई है. दोनो ही दिल्ली के नबी करीम इलाके के रहने वाले हैं.आरोपी के भागने की कोशिश, पुलिस ने दबोचापुलिस के अनुसार आरोपी उस वक्त पकड़ में आया, जब सदर बाजार पुलिस के कॉन्स्टेबल रविंदर और कॉन्स्टेबल प्रमोद कुमार जब सदर बाजार के ईदगाह रोड पर सिंघाड़ा चौक पर देर शाम पेट्रोलिंग कर रहे थे. तो उनकी नजर ईदगाह की तरफ से आ रही एक टीएसआर पर पड़ी, जिसमें दो लोग सवार थे. पुलिस के रोकने पर आरोपियों ने टीएसआर की स्पीड बढ़ा कर, वहां से भागने की कोशिश की. पुलिस ने भी मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपियों का पीछा कर उनको दबोच लिया.ये भी पढ़ें:-बाबा हरिदास नगर: अवैध शराब तस्करी के मामले में 2 आरोपी सहित 3 गिरफ्तारपुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के बाद तालाशी में उनके पास से अवैध शराब की बोतलें बरामद की. जिसे आरोपी लॉकडाउन के दौरान बेच कर ज्यादा पैसे कमाने की नीयत से लाये थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. अब तक कि जांच में पुलिस को आरोपी अमर सिंह पर लॉकडाउन वायोलेशन और रॉबरी के दो मामलों के होने का पता चला है.

नई दिल्ली: सदर बाजार पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो टीएसआर सवार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 48 क्वार्टर अवैध शराब की बोतलें बरामद की गई है, जिसे टीएसआर सहित जब्त कर लिया गया है.

दिल्ली पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया
पुलिस के अनुसार सदर बाजार पुलिस ने दो टीएसआर सवार को 48 क्वार्टर अवैध शराब की बोतलों के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने टीएसआर और शराब की बोतलों को जब्त कर लिया है. आरोपियों की पहचान की करण और अमर सिंह के रूप में हुई है. दोनो ही दिल्ली के नबी करीम इलाके के रहने वाले हैं.आरोपी के भागने की कोशिश, पुलिस ने दबोचापुलिस के अनुसार आरोपी उस वक्त पकड़ में आया, जब सदर बाजार पुलिस के कॉन्स्टेबल रविंदर और कॉन्स्टेबल प्रमोद कुमार जब सदर बाजार के ईदगाह रोड पर सिंघाड़ा चौक पर देर शाम पेट्रोलिंग कर रहे थे. तो उनकी नजर ईदगाह की तरफ से आ रही एक टीएसआर पर पड़ी, जिसमें दो लोग सवार थे. पुलिस के रोकने पर आरोपियों ने टीएसआर की स्पीड बढ़ा कर, वहां से भागने की कोशिश की. पुलिस ने भी मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपियों का पीछा कर उनको दबोच लिया.ये भी पढ़ें:-बाबा हरिदास नगर: अवैध शराब तस्करी के मामले में 2 आरोपी सहित 3 गिरफ्तारपुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के बाद तालाशी में उनके पास से अवैध शराब की बोतलें बरामद की. जिसे आरोपी लॉकडाउन के दौरान बेच कर ज्यादा पैसे कमाने की नीयत से लाये थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. अब तक कि जांच में पुलिस को आरोपी अमर सिंह पर लॉकडाउन वायोलेशन और रॉबरी के दो मामलों के होने का पता चला है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.