नई दिल्ली: चेन्नई कस्टम की एयर कार्गो क्लीयरेंस एक्सपोर्ट कमिश्नरेट ने फॉरेन पोस्ट ऑफिस कनाडा से आए 3 पार्सल को जब्त किया है. जिसमें 300 ग्राम गांजा छुपा कर लाया गया था.
यह भी पढ़ें: चेन्नई कस्टम विभाग ने सिंगापुर भेजी जी रही लाल चंदन की लकड़ी जब्त की
दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता के अनुसार, कस्टम अधिकारियों को इन पार्सल के बारे में जानकारी मिली थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए कस्टम अधिकारियों ने जब इन तीनों पार्सल की जांच की तो, इसमें से 300 ग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत 2.5 लाख रुपये बताई जा रही है.
गांजा किया जब्त
कस्टम अधिकारियों ने बरामद हुए गांजे को एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत जब्त कर लिया है. वहीं इस मामले में कस्टम अधिकारी आगे की कार्रवाई कर रही है.