नई दिल्ली: दक्षिण-पूर्वी जिले के कालिंदी कुंज थाने की पुलिस टीम ने दो, ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन पर आरोप है कि इन्होंने ओएलएक्स के जरिये मिले, मोबाइल विक्रेता से दो आइफोन लूट लिया और फरार हो गए. आरोपियो के पास से लूट के दोनों आइफोन बरामद कर लिए गए हैं. इनकी पहचान धर्मेंद्र और रिषभ के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ेंःबदमाशों को हथियार देने पहुंचा तस्कर गिरफ्तार, पिता भी था हथियार तस्कर
दक्षिण-पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त राजेंद्र प्रसाद मीणा ने बताया कि आठ अप्रैल को शिकायतकर्ता ने आइफोन चोरी की सूचना दी थी. युवक ने बताया कि उसे ओएलएक्स पर धर्मेंद्र और रिषभ नाम के दो युवकों ने संपर्क किया. आरोपियो ने कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास मुलाकात की और आइफोन ले लिए. युवकों ने उससे कहा कि वह एटीएम से रुपये निकाल कर लाते हैं. युवक उनकी बात पर यकीन कर, बाइक पार्क करने लगा. इसी दौरान दोनों आरोपी अपनी कार से फरार हो गए. पुलिस टीम ने टेक्निकल सर्विलांस और लोकल इंटेलीजेंस की मदद से आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया. दोनों जैतपुर के रहने वाले हैं.