नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. तेज रफ्तार कंटेनर की टक्कर से युवक की मौत हो गई. जिससे नाराज सैकड़ों ग्रामीणों ने तिलपता रोड पर शव को रखकर कर रोड जाम कर दिया. जिससे नोएडा-दादरी मार्ग रोड पर जाम लग गया. यह देख वहां पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया और पुलिस ग्रामीणों को समझाने में जुटी.
बता दें कि युवक अपनी बाइक पर सवार होकर किसी काम से दादरी की तरफ जा रहा था. जैसे ही युवक कंटेनर डिपो के समीप पहुंचा वैसे एक तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
वही ग्रामीणों का कहना है कि कंटेनर डिपो होने के कारण इस जगह पर हर रोज कई हादसे होते रहते हैं. कंटेनर की रफ्तार इतनी तेज होती है कि किसी भी समय किसी को भी बड़े हादसे का रूप दे देती है.
मरने वाले का नाम ललित है जिसकी उम्र लगभग 30 वर्ष है. धरने पर बैठे परिवार वाले और ग्रामीणों को कहना है कि हर रोज कंटेनर से बड़े बड़े हादसे होते रहते हैं. उनकी मांग है कि कंटेनर डिपो के लिए एक रास्ता अलग से बनाया जाए, जिससे हादसे ना हो.
वही परिवार के लोगो ने प्रशासन ओर कंटेनर डिपो के अधिकारियों से आर्थिक मदद दिये जाने की मांग की है. जिससे मृतक की पत्नी अपने दो बच्चों का पालन पोषण कर सकें. इसी को लेकर आज सैकड़ों ग्रामीण धरने पर बैठे गये, देखते ही देखते सड़क पर कई किलो मीटर लंबा जाम लग गया और यात्री जाम में घंटों फसे रहे. हालांकि पुलिस ने ग्रमीणों को समझाने की कोशिश भी की लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस की एक न सुनी और प्रदर्शन करते रहें.