नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा में मोदी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट जेवर एयरपोर्ट को पूरा करने की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है. जेवर एयरपोर्ट और फिल्म सिटी का काम शुरू होते ही भू माफिया ने भी पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. ऐसे में यमुना प्राधिकरण ने भू माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए जेवर तहसील में अवैध रूप से 6,690 वर्ग मीटर पर अवैध कॉलोनी को खाली कराया है. अवैध कब्जे को जेसीबी मशीन की मदद से ध्वस्त किया गया है.
प्राधिकरण ने भूमाफियों को दी चेतावनी
एयरपोर्ट बनने का रास्ता साफ होने से जेवर क्षेत्र में जमीनों के दाम आसमान छूने लगे हैं. किसानों को एयरपोर्ट का मुआवजा मिलने के बाद भू माफियाओं द्वारा अवैध तरीके से सरकारी और गैर सरकारी जमीनों को कब्जाकर लोगों को गुमराह करके अवैध तरीके से प्लॉट काटकर बेचे जा रहे है. खसरा संख्या 619 और 2,149 को खाली कराया गया है.
यमुना विकास प्राधिकरण के ओएसडी नवनीत गोयल और तहसीलदार राजेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में दस्ता दयानतपुर मार्ग पर पहुंचा. यमुना प्राधिकरण की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में अवैध कॉलोनियों को तोड़ा है. जिससे भू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.