ETV Bharat / city

कालिंदी कुंज में सफाई के सारे दावे फेल, जहरीले पानी में व्रतियों ने सूर्य को दिया अर्घ्य - chhat puja in chemical contaminated yamuna water

महापर्व छठ के लिए जहां सरकारों ने घाटों की तैयारी की और उन्हें सजाया. लेकिन दिल्ली नोएडा बॉर्डर के घाट कालिंदी कुंज में सारे दावे फेल नजर आए.

छठ घाट कालिंदी कुंज
author img

By

Published : Nov 3, 2019, 7:30 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: देशभर में धूमधाम से उगते सूर्य को जल चढ़ाकर छठ पूजा का समापन किया गया है. वहीं उत्तर प्रदेश का एक ऐसा भी शहर है. जहां निर्जला व्रतियों ने जहरीले पानी में डुबकी लगाकर पूजा संपन्न की. बातकर रहे हैं नोएडा कि, जहां कालिंदी कुंज पर आज व्रती महिलाओं ने केमिकल से दूषित पानी में सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया.

ज़हरीले पानी में वृतियों ने सूर्य को दिया अर्घ्य

जहरीले पानी में ही छठ व्रतियों ने लगाई डुबकी
महापर्व छठ के लिए जहां सरकारों ने घाटों की तैयारी की और उन्हें सजाया. लेकिन दिल्ली नोएडा बॉर्डर के घाट कालिंदी कुंज में सारे दावे फेल नजर आते हैं. कालिंदी कुंज घाट दक्षिणी दिल्ली के सबसे बड़े घाटों में से एक है. इस घाट पर दिल्ली के अलावा नोएडा के विभिन्न सेक्टर से लोग छठ पूजा करने आते हैं. यहां का नजारा देख कर अनुमान लगाया जा सकता है कि इस जहरीले पानी में ही छठ व्रती महिलाओं ने सूर्य को अर्घ्य दिया.

केमिकल फैक्ट्री का वेस्ट सीधे यमुना में
जानकारों की माने तो सफेद झाग केमिकल फैक्ट्री से निकलने वाला केमिकल है जो सीधा यमुना में गिराया जाता है. ऐसे में ये पानी किसी जहर से कम नहीं है. ठहरी यमुना के किनारे पर सफेद झाग फिर से दिखाई दिया हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि स्थिति खतरनाक है, प्रवाह विहीन यमुना प्राणहीन हो चुकी है.

नई दिल्ली/नोएडा: देशभर में धूमधाम से उगते सूर्य को जल चढ़ाकर छठ पूजा का समापन किया गया है. वहीं उत्तर प्रदेश का एक ऐसा भी शहर है. जहां निर्जला व्रतियों ने जहरीले पानी में डुबकी लगाकर पूजा संपन्न की. बातकर रहे हैं नोएडा कि, जहां कालिंदी कुंज पर आज व्रती महिलाओं ने केमिकल से दूषित पानी में सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया.

ज़हरीले पानी में वृतियों ने सूर्य को दिया अर्घ्य

जहरीले पानी में ही छठ व्रतियों ने लगाई डुबकी
महापर्व छठ के लिए जहां सरकारों ने घाटों की तैयारी की और उन्हें सजाया. लेकिन दिल्ली नोएडा बॉर्डर के घाट कालिंदी कुंज में सारे दावे फेल नजर आते हैं. कालिंदी कुंज घाट दक्षिणी दिल्ली के सबसे बड़े घाटों में से एक है. इस घाट पर दिल्ली के अलावा नोएडा के विभिन्न सेक्टर से लोग छठ पूजा करने आते हैं. यहां का नजारा देख कर अनुमान लगाया जा सकता है कि इस जहरीले पानी में ही छठ व्रती महिलाओं ने सूर्य को अर्घ्य दिया.

केमिकल फैक्ट्री का वेस्ट सीधे यमुना में
जानकारों की माने तो सफेद झाग केमिकल फैक्ट्री से निकलने वाला केमिकल है जो सीधा यमुना में गिराया जाता है. ऐसे में ये पानी किसी जहर से कम नहीं है. ठहरी यमुना के किनारे पर सफेद झाग फिर से दिखाई दिया हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि स्थिति खतरनाक है, प्रवाह विहीन यमुना प्राणहीन हो चुकी है.

Intro:देशभर में धूमधाम से उगते सूर्य को जल चढ़ाकर छठ पूजा का समापन किया गया है। वहीं उत्तर प्रदेश का एक ऐसा भी शहर है जहां निर्जला व्रतियों ने जहरीले पानी में डुबकी लगाकर पानी पूजा संपन्न की। बातकर रहे हैं नोएडा कि, जहां कालिंदी कुंज पर आज व्रति महिलाओं ने केमिकल से दूषित पानी में पांच डुबकी लगाकर पूजा पूरी की।


Body:महापर्व छठ के लिए जहां सरकारों ने घाटों की तैयारी की और उन्हें सजाए लेकिन दिल्ली नोएडा बॉर्डर के घाट कालिंदी कुंज में सारे दावे फेल नजर आते हैं। कालिंदी कुंज घाट दक्षिणी दिल्ली के सबसे बड़े घाटों में से एक है इस घाट पर दिल्ली के अलावा नोएडा के विभिन्न सेक्टर लोग छठ पूजा करने आते हैं। तस्वीरों से अनुमान लगाया जा सकता है कि इस जहरीले पानी में ही छठ व्रती महिलाओं ने पांच दुखिया लगाकर सूर्य को अर्घ्य दिया और फिर पांच डुबकी लगाई।

जानकारों की माने तो सफेद झाग केमिकल फैक्ट्री से निकलने वाला केमिकल है जो सीधा यमुना में गिराया जाता है। ऐसे में यह पानी किसी शहर से कम नहीं है।


Conclusion:ठहरी यमुना के किनारे पर सफेद झाग के बड़े बोले फिर से दिखाई दिए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि स्थिति खतरनाक है, प्रवाह विहीन यमुना प्राणहीन हो चुकी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.