नई दिल्ली/ग्रे.नोएडाः बिसरख थाना पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों का नाम सत्ते जाटव और सोनू बताया गया है. आरोपी पहले बाइक चोरी करते थे और ठिकाने लगाते थे. अगर बाइक को ठिकाने नहीं लगा पाए, तो बाइक के पार्ट्स को अलग करके बेच देते थे.
बाइक बरामद
आरोपियों के पास से दो मोटरसाइकिल, मोटरसाइकिल का पार्ट्स, एक तमंचा और एक चाकू बरामद हुआ है. आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.
बिसरख थाना प्रभारी ने कहा कि दोनों ही आरोपी शातिर किस्म के चोर हैं, इनके द्वारा चोरी की कई वारदातें की गई हैं. उन्होंने बताया कि अपराधियों की अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी इकट्ठा की जा रही है.