ETV Bharat / city

Noida: विदेशी कॉल को अवैध तरीके से एक्सचेंज कराने वाले 2 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार - इनकम टैक्स अधिकारी

राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा (Noida) में पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय कॉल (International calls) को इलीगल एक्सचेंज (illegal exchange) करने वाले गैंग के 2 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोग और इनके साथी अलग-अलग देशों में कॉल करके संबंधित देश के इनकम टैक्स (Income Tax) ऑफिस से कॉल करने या इनकम टैक्स अधिकारी (Income Tax Officer) बताकर लोगों को धमकाकर उनसे गिफ्ट कार्ड के माध्यम से विदेशी करेंसी (foreign currency) में पैसे प्राप्त कर लेते थे.

Two wanted accused for illegal exchanging foreign calls arrested in  Noida
वांछित अभियुक्त
author img

By

Published : Jun 2, 2021, 11:39 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 58 पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय कॉल (International calls) को इलीगल एक्सचेंज (illegal exchange) करने वाले गैंग के 2 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. दोनों गिरफ्तार अभियुक्त इलीगल एक्सचेंज (illegal exchange) के मास्टरमाइंड ओवैस का बिजनेस पार्टनर है. इनके पास से लगभग 40 लाख रुपए और अन्य सामान बरामद हुआ है.

विदेशी कॉल को अवैध तरीके से एक्सचेंज कराने वाले 2 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार


तस्वीरो में पुलिस के गिरफ्त में खड़े ये दोनों अभियुक्त शातिर किस्म के ठग हैं. जो अंतरराष्ट्रीय अवैध कॉल एक्सचेंज (International illegal calls exchange) करके भारत सरकार के राजस्व का चूना लगा रहे थे. नोएडा के थाना सेक्टर 58 पुलिस ने बीते दिनों इस गैंग का भंडाफोड़ किया था. वहीं इस गैंग के वांछित अभियुक्त शाहनूर और अंकुश बाहरी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है.



गिरफ्तार अभियुक्त मास्टरमाइंड ओवैस के नाम पर उसी बिल्डिंग में अलग जगह लेकर ओवैस के कहने पर कॉल एक्सचेंज का धंधा चला रहे थे. इस सेंटर से ये लोग ऑस्ट्रेलिया, यूएसए और यूके में लोगो को कॉल कर ठगी करते थे. इसके साथ ही सर्वर के माध्यम से इंटरनेशनल काल को नेशनल कॉल में कन्वर्ट कर के भारत सरकार के राजस्व में चूना लगा रहे थे.

प्रतिमाह 1 करोड़ रुपये टर्नओवर था

जब ओवैस गिरफ्तार हुआ था तो इस सेंटर से काफी इलेक्ट्रॉनिक सामान को हटा दिया गया था, जिसे बरामद कर लिया गया है. इसमें गेटवे और राउटर भी बरामद हुआ है. इस सेंटर का प्रतिमाह टर्नओवर लगभग 1 करोड़ रुपये था. जिस में से 30 प्रतिशत ओवैस को मिलता, बाकी में से ये लोग इंटरनेशनल मिनट का रिचार्ज और बाकी बचे आपस मे बांट लेते थे.

ये भी पढ़ें-Greater Noida: 10 साल की बच्ची से रेप, आरोपी गिरफ्तार


इनकम टैक्स अधिकारी बताकर लोगों को डराते थे


ज्वाइंट सीपी कानून एवं व्यवस्था (Joint CP Law & Order) लव कुमार ने बताया कि पकड़े गए लोग और इनके साथियों के द्वारा अलग-अलग देशों में कॉल करके संबंधित देश के इनकम टैक्स (Income Tax) ऑफिस से कॉल करना या इनकम टैक्स अधिकारी (Income Tax Officer) बताकर लोगों को डरा-धमका के उनसे गिफ्ट कार्ड के माध्यम से विदेशी करेंसी (foreign currency) में पैसे प्राप्त कर लेते थे. गिफ्ट कार्ड के विदेशी करेंसी को अन्य अभियुक्त विकास के माध्यम से भारतीय रुपए में कन्वर्ट कर मंगवा लेते थे.

ये भी पढ़ें-नोएडा: 6 साल की नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आरोपी गिरफ्तार

ये लोग नॉर्थ ईस्ट इंडिया (North East India) के लोगों को कॉल सेंटर के रिप्रेजेंटेटिव के पद पर रखते थे. जो अलग-अलग देशों की भाषा बोलने में माहिर होते थे. ये लोग इंटरनेट के माध्यम से जिस देश मे कॉल करते थे, उस देश का नम्बर वहां के लोगों के डिस्प्ले पर न हो नंबर और उसका कोई डाटा शो नहीं होता था , उसकी जगह ये लोग कॉल कन्वर्ट कर के किसी दूसरे फेक नम्बर में बदल देते थे. जिस से ये लोग पकड़े नहीx जाते थे.

इलेक्ट्रॉनिक सामान और 40 लाख रुपये कैश बरामद

पुलिस को आज इनके पास इलेक्ट्रॉनिक सामान और 40 लाख रुपये कैश बरामद हुआ है. उन्होंने बताया कि बीते 25 मई को सेक्टर 58 पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय इलीगल एक्सचेंज (illegal exchange) करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था. जो इंटरनेट गेटवे के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय कॉल को भारतीय नम्बर में बदल देते थे. जिस से भारत में कॉल रिसीव करने वाले व्यक्ति और इंडियन टेलीकॉम सर्विसेज (Indian Telecom Services) को पता नहीं चल पाता था.
ये भी पढ़ें-नोएडा ACP ने मास्क न पहनने को लेकर पुलिस का काटा चालान

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 58 पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय कॉल (International calls) को इलीगल एक्सचेंज (illegal exchange) करने वाले गैंग के 2 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. दोनों गिरफ्तार अभियुक्त इलीगल एक्सचेंज (illegal exchange) के मास्टरमाइंड ओवैस का बिजनेस पार्टनर है. इनके पास से लगभग 40 लाख रुपए और अन्य सामान बरामद हुआ है.

विदेशी कॉल को अवैध तरीके से एक्सचेंज कराने वाले 2 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार


तस्वीरो में पुलिस के गिरफ्त में खड़े ये दोनों अभियुक्त शातिर किस्म के ठग हैं. जो अंतरराष्ट्रीय अवैध कॉल एक्सचेंज (International illegal calls exchange) करके भारत सरकार के राजस्व का चूना लगा रहे थे. नोएडा के थाना सेक्टर 58 पुलिस ने बीते दिनों इस गैंग का भंडाफोड़ किया था. वहीं इस गैंग के वांछित अभियुक्त शाहनूर और अंकुश बाहरी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है.



गिरफ्तार अभियुक्त मास्टरमाइंड ओवैस के नाम पर उसी बिल्डिंग में अलग जगह लेकर ओवैस के कहने पर कॉल एक्सचेंज का धंधा चला रहे थे. इस सेंटर से ये लोग ऑस्ट्रेलिया, यूएसए और यूके में लोगो को कॉल कर ठगी करते थे. इसके साथ ही सर्वर के माध्यम से इंटरनेशनल काल को नेशनल कॉल में कन्वर्ट कर के भारत सरकार के राजस्व में चूना लगा रहे थे.

प्रतिमाह 1 करोड़ रुपये टर्नओवर था

जब ओवैस गिरफ्तार हुआ था तो इस सेंटर से काफी इलेक्ट्रॉनिक सामान को हटा दिया गया था, जिसे बरामद कर लिया गया है. इसमें गेटवे और राउटर भी बरामद हुआ है. इस सेंटर का प्रतिमाह टर्नओवर लगभग 1 करोड़ रुपये था. जिस में से 30 प्रतिशत ओवैस को मिलता, बाकी में से ये लोग इंटरनेशनल मिनट का रिचार्ज और बाकी बचे आपस मे बांट लेते थे.

ये भी पढ़ें-Greater Noida: 10 साल की बच्ची से रेप, आरोपी गिरफ्तार


इनकम टैक्स अधिकारी बताकर लोगों को डराते थे


ज्वाइंट सीपी कानून एवं व्यवस्था (Joint CP Law & Order) लव कुमार ने बताया कि पकड़े गए लोग और इनके साथियों के द्वारा अलग-अलग देशों में कॉल करके संबंधित देश के इनकम टैक्स (Income Tax) ऑफिस से कॉल करना या इनकम टैक्स अधिकारी (Income Tax Officer) बताकर लोगों को डरा-धमका के उनसे गिफ्ट कार्ड के माध्यम से विदेशी करेंसी (foreign currency) में पैसे प्राप्त कर लेते थे. गिफ्ट कार्ड के विदेशी करेंसी को अन्य अभियुक्त विकास के माध्यम से भारतीय रुपए में कन्वर्ट कर मंगवा लेते थे.

ये भी पढ़ें-नोएडा: 6 साल की नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आरोपी गिरफ्तार

ये लोग नॉर्थ ईस्ट इंडिया (North East India) के लोगों को कॉल सेंटर के रिप्रेजेंटेटिव के पद पर रखते थे. जो अलग-अलग देशों की भाषा बोलने में माहिर होते थे. ये लोग इंटरनेट के माध्यम से जिस देश मे कॉल करते थे, उस देश का नम्बर वहां के लोगों के डिस्प्ले पर न हो नंबर और उसका कोई डाटा शो नहीं होता था , उसकी जगह ये लोग कॉल कन्वर्ट कर के किसी दूसरे फेक नम्बर में बदल देते थे. जिस से ये लोग पकड़े नहीx जाते थे.

इलेक्ट्रॉनिक सामान और 40 लाख रुपये कैश बरामद

पुलिस को आज इनके पास इलेक्ट्रॉनिक सामान और 40 लाख रुपये कैश बरामद हुआ है. उन्होंने बताया कि बीते 25 मई को सेक्टर 58 पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय इलीगल एक्सचेंज (illegal exchange) करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था. जो इंटरनेट गेटवे के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय कॉल को भारतीय नम्बर में बदल देते थे. जिस से भारत में कॉल रिसीव करने वाले व्यक्ति और इंडियन टेलीकॉम सर्विसेज (Indian Telecom Services) को पता नहीं चल पाता था.
ये भी पढ़ें-नोएडा ACP ने मास्क न पहनने को लेकर पुलिस का काटा चालान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.