नई दिल्ली/नोएडा: शादी समारोह में लोग अपने-अपने काम मे व्यस्त रहते हैं. बस इसी बात का फायदा उठाकर दो शातिर ठग बरातियों को ठग लिया करते थे. थाना जेवर पुलिस ने दोनों जालसाजों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इनके कब्जे से ईको गाड़ी, लगभग एक लाख की कीमत के जेवरात व नकदी बरामद की.
बक्सा लेकर फरार
जेवर कोतवाली के साबौता में 2 दिसंबर 2019 को नया गांव सिकंदराबाद से त्रिलोक चंद की बारात आई थी. जिसमें दो शातिर ठग जनमासा का स्थान दूसरी जगह होने की बात कहकर शादी के सामान का बक्सा धोखाधड़ी करके अपनी गाड़ी में लेकर फरार हो गए. पुलिस ने बताया कि कस्बा जहांगीरपुर में छतारी बुलंदशहर से जितेश की बारात आई थी वहां पर भी यही कहकर कि तुम्हारा जनमासा दूसरे स्थान पर है, वहां चलो, शादी के सामान का बक्सा अपनी गाड़ी में रखवा कर फरार हो गए थे. इस मामले में पीड़ित ने जेवर कोतवाली में मामला भी दर्ज कराया था.
कैश व जेवर बरामद
पुलिस ने इन आरोपियों को साबौता कट तिराहे से मुखबिर की सूचना पर शिव कुमार व राहुल निवासी महतिया को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से घटना में इस्तमाल होने वाली ईको गाड़ी नंबर एचआर 29 एटी 0205, इसके अलावा पुलिस ने इनके पास से 2 सोने के टीके, 2 जोड़ी पाजेब, एक अंगूठी साथ ही और भी जेवर, 4250 रुपए व एक मोबाइल फोन बरामद किया. सामान की कीमत एक लाख रुपये है. ये लोग ग्रामीण क्षेत्र में होने वाली शादियों को अपना निशाना बनाते हैं. इससे पहले यह लोग लोग थाना कोसीकला जनपद मथुरा में भी पकड़े जा चुके हैं.