नई दिल्ली/नोएडा: कोरोना काल में मरीजों के लिए संजीवनी बनी ऑक्सीजन की नोएडा स्थित 20 के सेक्टर 9 में कालाबाजारी की मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि सेक्टर 9 स्थित दुकान में जरूरतमंद लोगों को ऑक्सीजन ऊंचे दामों में बेची जा रही है. पुलिस ने मामले की सूचना मिलने पर कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही तीसरे आरोपी की जांच जारी है. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो ऑक्सीजन सिलेंडर भी बरामद किए हैं.
ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी में दो गिरफ्तार
नोएडा पुलिस ने ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने वाले 2 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. जांच में इनके कब्जे से 2 सिलेण्डर जिसमें 47 लीटर ऑक्सीजन थी और 650 रुपये नकद बरामद हुए हैं. पुलिस के मुताबिक, दोनों अभियुक्त जी-36 सैक्टर 9 नोएडा की दुकान पर दुकान मालिक दिपांशु के कहने पर कालाबाजारी कर रहे थे और जरूरतमंद लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर मनमाने दामों पर ऑक्सीजन सिलेंडर बेच रहे थे. गिरफ्तार अभियुक्तों की पहजान अरविन्द कुमार और विवेक कुमार के नाम से हुई है.
सरोज हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की किल्लत, SHO ने पहुंचाया ऑक्सीजन ट्रक
एडिशनल डीसीपी का कहना
एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि महामारी के दौर में इस तरह की कालाबाजारी करते हुए अगर कोई भी पाया गया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. अभी जहां कालाबाजारी करने वाले दो आरोपियों को पकड़ा गया है. वहीं दुकान का मालिक फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269, 270, 420 व 3 माहमारी अधिनियम थाना सेक्टर 20 नोएडा पर मुकदमा दर्ज किया गया है.