नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 31 शहीद भगत सिंह पार्क में ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने स्कूली बच्चों की पाठशाला आयोजित की. इसमें ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने बच्चों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया और ट्रैफिक नियमों की आवश्यकता पर आधारित एक मूवी भी दिखाई है.
बच्चों को जागरुक करना प्राथमिकता
ट्रैफिक अधिकारियों ने बताया कि बच्चे भविष्य हैं. ऐसे में इनको प्राथमिकता के आधार पर जागरूक किया जा रहा है. ट्रैफिक इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि बच्चे देश का भविष्य हैं. ऐसे में यातायात महीने के दौरान ट्रैफिक अधिकारी इस महीने बच्चों को जागरूकता, प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि बच्चे अगर जागरूक होंगे तो वह अपने माता-पिता और घर के बड़े सदस्यों को नियमों के प्रति जागरुक करेंगे. मानवीय दृष्टिकोण से बच्चों के करीब आते हैं शुगर के लिए गर्मी के चलते बड़े बुजुर्गों का पालन करते हैं और यही प्राथमिकता है, सभी शहरवासी ट्रैफिक नियमों का पालन करें.
31 ब्लैक स्पॉट्स चिन्हित
ट्रैफिक इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले वक्त में धुंध बढ़ेगी. ऐसे में नोएडा शहर में 31 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए, ताकि एक्सीडेंट पर 'पूर्ण विराम' की योजना पर काम किया जा रहा है.
नोएडा अथॉरिटी और ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों के साथ योजना बनाई जा रही है ताकि जल्द से जल्द ब्लैक स्पॉट्स पर काम किया जाए और होने वाले एक्सीडेंट की रोकथाम की जाए.