नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर कार व ट्रैक्टर की आमने सामने की भीषण टक्कर हुई. हादसे में कार सवार मां-बेटे की मौके पर माैत हाे गयी. ट्रैक्टर पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हाे गये. कार सवार अपनी माता को मेरठ से दवाई दिला कर फरीदाबाद ले जा रहे थे. मृतक फरीदाबाद के रहने वाले हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतक की पहचान रिंकू के रूप में की गयी. वह गांव डूडोली थाना पुगना जनपद नूह हरियाणा का रहने वाला था. उम्र करीब 35 वर्ष बतायी जा रही है. अपनी माता को मेरठ से दवाई दिलाकर वापस फरीदाबाद की ओर अपनी कार से जा रहे थे. कार पेरिफेरल हाईवे से अट्टा गुजरान ग्राम के पास पहुंची तो सामने से रॉन्ग साइड आ रहे एक ट्रैक्टर से टकरा गयी. कार चला रहे रिंकू तथा उनकी माता सोना देवी की माैत हो गई.
इसे भी पढ़ेंः मायापुरी में तेज रफ्तार बस ने मारी टक्कर, युवक गंभीर
ट्रैक्टर चालक और उस पर सवार एक अन्य घायल हैं. ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि ट्रैक्टर चालक की लापरवाही सामने आई है. वह रॉन्ग साइड से ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर आ रहा था.