नई दिल्ली/नोएडा : ट्विन टावर को तोड़ने की प्रक्रिया अब रफ्तार पकड़ने लगी है. रविवार को टेस्ट ब्लास्ट एडिफिस कंपनी द्वारा किया जा रहा. कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर मेहुल मेहता ने बताया कि बेसमेंट के पांच पिलर और 13वीं मंजिल के एक पिलर में आज ब्लास्ट किया जा रहा है. एक ब्लास्ट काफी हाई पावर का होगा. इसी ब्लास्ट से यह तय हो जाएगा कि यह निर्धारित 1 हफ्ते के अंदर ध्वस्त होगा या आने वाली किस तारीख में फाइनल ध्वस्तीकरण किया जाएगा.
अब तक कयास लगाए जा रहे थे कि कंपनी द्वारा 22 मई को पूरी तरह ध्वस्तीकरण किया जाएगा, लेकिन कंपनी 22 मई को पूरी तरह ध्वस्त करने की पुष्टि नहीं कर रही है. प्रोजेक्ट मैनेजर ने यह भी बताया कि पूर्ण रूप से ध्वस्त करने से पूर्व बारूद पूरी इमारत में लगाने में 15 दिन लगेंगे.
![Today blast of Twin Tower will determine date ahead](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-gbn-01-twin-tower-vis-dl10007_10042022121117_1004f_1649572877_554.jpg)
अभी भी ट्विन टावर के अंदर बहुत से काम पेंडिंग बचे हुए हैं. जिनको पूरा करना है. जब तक पूरी तरीके से सारे काम फाइनल नहीं हो जाते, तब तक पूर्ण रूप से ट्विन टावर को ध्वस्त नहीं किया जाएगा.
![Today blast of Twin Tower will determine date ahead](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-gbn-01-twin-tower-vis-dl10007_10042022121117_1004f_1649572877_536.jpg)
![Today blast of Twin Tower will determine date ahead](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-gbn-01-twin-tower-vis-dl10007_10042022121117_1004f_1649572877_891.jpg)
इसे भी पढ़ेंः ड्रग तस्करी में अफ्रीकी नागरिक गिरफ्तार, 272 ग्राम स्मैक और स्कूटी बरामद
टेस्ट ब्लास्ट के दौरान आरआरएफ और सिविल पुलिस मौके पर लगाई गई हैं. ट्विन टावर के ठीक सामने की 60 फीट चौड़ी रोड को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. पैदल लोग आ जा रहे हैं, जबकि गाड़ियों पर प्रतिबंध लगाया गया है.