नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में महिलाओं के साथ होने वाले अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. नया मामला गैंगरेप का है. बुधवार की शाम को नोएडा के सेक्टर 63 स्थित पुलिस चौकी में एक युवती ने छह लोगों के खिलाफ दुष्कर्म और मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने युवती को गंभीर अवस्था में नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां पीड़िता का इलाज जारी है.
आधा दर्जन युवकों ने किया रेप
नोएडा पुलिस के मुताबिक लड़की को नौकरी की तलाश थी. इस बीच उसका परचित युवक जो एक कंपनी में काम करता था. उसे नौकरी दिलाने की बात कही और बुधवार की शाम को नौकरी के जरूरी कागजात लेकर बुलाया. पीड़ित युवती कागजात लेकर युवक के बताए स्थान एफएनएफ रोड के पास स्थित पार्क में पहुंची. इलाका सुनसान था और आसपास आबादी भी कम बताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि जब युवती और युवक बात कर रहे थे, तभी दो लोग वहां पहुंचे और युवती से छेड़खानी करने लगे. जिसका युवक ने विरोध किया. युवकों ने उसे मारपीट कर भगा दिया और अपने चार अन्य साथियों को बुला लिया. इसके बाद पार्क में आधा दर्जन युवकों ने युवती के साथ दुष्कर्म किया.
4 गिरफ्तार, 2 आरोपी फरार
पुलिस के मुताबिक युवती के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई और उसे बुरी तरह घायल कर दिया गया. करीब आधे घंटे बाद युवक वहां से चले गए, तब पीड़िता हिम्मत जुटा कर वहां की पुलिस चौकी पहुंची और दुष्कर्म की सूचना दी.
सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई. पुलिस ने युवती के घरवालों को सूचना देकर बुलाया और घायल युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों के अनुसार युवती के शरीर और चेहरे पर चोट और खरोच के निशान हैं. बताया गया कि जब लड़की अस्पताल में पहुंची थी, तब उसकी हालत बेहद नाजुक थी. पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि 2 आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.