ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: श्री रामलीला कमेटी ने गरीब असहाय लोगों को बांटे राशन के पैकेट

ग्रेटर नोएडा में श्री राम लीला कमेटी ने गरीब असहाय लोगों को राशन के पैकेट बांटे. कमेटी लॉकडाउन लगने के बाद से ही लगातार राशन सामग्री बांट रही है.

Ration distributed to 250 families on behalf of Shri Ramleela Committee
श्री रामलीला कमेटी की तरफ से 250 परिवारों को राशन वितरित कियाश्री रामलीला कमेटी की तरफ से 250 परिवारों को राशन वितरित किया
author img

By

Published : Apr 23, 2020, 3:40 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में श्री रामलीला कमेटी की तरफ से कमेटी के संरक्षक और जेवर विधायक ठा. धीरेंद्र सिंह की प्रेरणा से सेक्टर पाई-3 और पी-4 में रह रहे मजदूरों व जरूरतमंद 250 परिवारों को राशन वितरित किया. कमेटी के अध्यक्ष मंजीत सिंह ने बताया कि कमेटी के अधिकांश सदस्य पिछले एक माह से क्षेत्र में राहत व सेवा कार्यों में सहयोग कर रहे हैं.

श्री रामलीला कमेटी की तरफ से 250 परिवारों को राशन वितरित किया

250 परिवारों को किया गया राशन वितरण

कमेटी के मीडिया प्रभारी विनोद कसाना ने बताया शासन व प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर पाई-3 ग्रेटर नोएडा में 150 परिवार व सेक्टर पी-4 में 100 परिवार मजदूर व गरीब जरूरतमंद रह रहे हैं. इन्हें 15 दिनों का राशन उपलब्ध कराना प्राथमिक आवश्यकता है. कोषाध्यक्ष मनोज गर्ग ने बताया कि कमेटी के सदस्यों के सहयोग से 250 राशन के पैकेट जिसमें आटा, चावल, दाल, नमक, तेल, मिर्च, हल्दी व जीरा वितरित किए गए. जिनसे 3 मई तक इन परिवारों को भोजन मिल सकेगा.

सोशल डिस्टेनसिंग का रखा गया ध्यान

सौरभ बंसल ने बताया कि वितरण करते समय सोशल डिस्टेनसिंग का ध्यान रखा गया व प्राधिकरण से प्रवीण सलोनिया, जितेंद्र यादव, विवेक नागर व अनूप शर्मा व उनकी टीम ने वितरण में सहयोग किया. कमेटी से मनजीत सिंह, मनोज गर्ग, सौरभ बंसल, विनोद कसाना, हरेंद्र भाटी, देवजोत सिंह व कमल सचदेवा ने वितरण में सहयोग किया.

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में श्री रामलीला कमेटी की तरफ से कमेटी के संरक्षक और जेवर विधायक ठा. धीरेंद्र सिंह की प्रेरणा से सेक्टर पाई-3 और पी-4 में रह रहे मजदूरों व जरूरतमंद 250 परिवारों को राशन वितरित किया. कमेटी के अध्यक्ष मंजीत सिंह ने बताया कि कमेटी के अधिकांश सदस्य पिछले एक माह से क्षेत्र में राहत व सेवा कार्यों में सहयोग कर रहे हैं.

श्री रामलीला कमेटी की तरफ से 250 परिवारों को राशन वितरित किया

250 परिवारों को किया गया राशन वितरण

कमेटी के मीडिया प्रभारी विनोद कसाना ने बताया शासन व प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर पाई-3 ग्रेटर नोएडा में 150 परिवार व सेक्टर पी-4 में 100 परिवार मजदूर व गरीब जरूरतमंद रह रहे हैं. इन्हें 15 दिनों का राशन उपलब्ध कराना प्राथमिक आवश्यकता है. कोषाध्यक्ष मनोज गर्ग ने बताया कि कमेटी के सदस्यों के सहयोग से 250 राशन के पैकेट जिसमें आटा, चावल, दाल, नमक, तेल, मिर्च, हल्दी व जीरा वितरित किए गए. जिनसे 3 मई तक इन परिवारों को भोजन मिल सकेगा.

सोशल डिस्टेनसिंग का रखा गया ध्यान

सौरभ बंसल ने बताया कि वितरण करते समय सोशल डिस्टेनसिंग का ध्यान रखा गया व प्राधिकरण से प्रवीण सलोनिया, जितेंद्र यादव, विवेक नागर व अनूप शर्मा व उनकी टीम ने वितरण में सहयोग किया. कमेटी से मनजीत सिंह, मनोज गर्ग, सौरभ बंसल, विनोद कसाना, हरेंद्र भाटी, देवजोत सिंह व कमल सचदेवा ने वितरण में सहयोग किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.