नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में नोएडा अथॉरिटी स्वास्थ विभाग की टीम लगातार उन एरिया में जाकर सैनिटाइजेशन का काम कर रही है, जिन्हें कोरोना हॉटस्पॉट के तौर पर चिन्हित किया गया है. गौतमबुद्ध नगर में 22 हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं और उन्हें पूरी तरीके से लॉकडाउन किया जा चुका है.
चिन्हित हॉटस्पॉट के कई इलाकों में अंदर तक जाना संभव नहीं है. इसलिए नोएडा प्राधिकरण की टीम ने ड्रोन की मदद से सैनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया है.
कई सेक्टर में संकरी है गलियां
नोएडा प्राधिकरण OSD इंदु प्रकाश सिंह ने बताया कि मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी के आदेशों के मुताबिक नोएडा क्षेत्रों में चिन्हित हॉटस्पॉट्स पर ड्रोन से सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. सेक्टर-8 और सेक्टर-5 में संकरी गालियां हैं. ऐसे में ड्रोन की मदद से सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है.
झुग्गी-झोंपड़ियों में भी सैनिटाइजेशन
गौतमबुद्ध नगर में 22 स्थान हॉटस्पॉट के तौर पर चिन्हित किए गए हैं. नोएडा प्राधिकरण पहले फेज में सभी झुग्गी-झोंपड़ियों में सैनिटाइजेशन का काम कर रही है. ऐसे में पूर्ण लॉकडाउन होने की वजह से सभी गलियों में जाकर सैनिटाइजेशन करना मुमकिन नहीं है. इसलिए ड्रोन की मदद से सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है.