नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर पिछले 15 दिनों से लगातार भारतीय किसान यूनियन (भानू) का प्रदर्शन जारी है. आज सुबह भाकियू (भानू) ने यहां प्रदर्शन कर दिल्ली के जंतर-मंतर जाने का प्रयास किया. जिसके चलते नोएडा से दिल्ली जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया. चिल्ला बॉर्डर पर आज भाकियू (अम्बावत) के कार्यकर्ता भी आए और बॉर्डर का निरीक्षण करते हुए गुरुवार को दिल्ली से नोएडा आने वाले रास्ते को बंद करने का ऐलान करके गए हैं. जिसे देखते हुए नोएडा और दिल्ली दोनों ही तरफ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं. वहीं पुलिस अपनी रणनीति बनाने में लगी हुई है.
नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर पुलिस बल तैनात
नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर भाकियू (भानू) के साथ ही अब भाकियू (अम्बावत) के पदाधिकारियों ने आज बॉर्डर का निरीक्षण किया. भाकियू (अम्बावत) गुरुवार को दिल्ली से नोएडा आने वाले रास्ते पर धरना देगा. इस का एलान आज भाकियू (अम्बावत) के प्रदेश अध्यक्ष ने चिल्ला बॉर्डर पर आकर किया. दिल्ली और नोएडा पुलिस के अधिकारियों ने भाकियू (अम्बावत) के प्रदेश अध्यक्ष से वार्ता की.लेकिन वह अपनी बात पर अड़े हुए हैं.
ये भी पढ़ें:-कोरोना में मास्क और सोशल डिस्टेंस है जरूरी, लेकिन प्रदर्शनों में गायब है कोरोना का डर
भाकियू (अम्बावत) के प्रदेश अध्यक्ष सचिन शर्मा के साथ ही अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि हम किसी संगठन का समर्थन करने चिल्ला बॉर्डर पर नहीं आएंगे, बल्कि हम किसानों के समर्थन में धरना देने आएंगे और दिल्ली से नोएडा आने वाले रास्ते को चिन्हित किया गया है. जिस पर हम अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे. जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी, तब तक हम यहां धरने पर बने रहेंगे.