ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: दादरी तहसील ने सरकार की भरी झोली, राजस्व बढ़कर हुआ 163% - दादरी तहसील राजस्व बढ़ोतरी

ग्रेटर नोएडा की दादरी तहसील के सब रजिस्ट्रार पी. के अस्थाना ने बताया कि उत्तरप्रदेश, महानिदेशक निबंधन की तरफ से आदेश जारी किया गया है. रजिस्ट्रेशन एक्ट की धारा-28 के अंतर्गत बदलाव किया गया है. पहले गलत ढंग से दादरी तहसील में विकसित सेक्टरों की रजिस्ट्री ग्रेटर नोएडा (सदर) में की जा रही थी.

Revenue increased 163% by transferring registries of Greater Noida Registry Department to Dadri Tehsil
सीएम योगी दादरी सब रजिस्ट्री दादरी तहसील राजस्व दादरी तहसील राजस्व बढ़ोतरी ग्रेटर नोएडा रजिस्ट्री विभाग
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 3:40 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्ध नगर की दादरी तहसील में रजिस्ट्रियों की संख्या में काफी उछाल देखने को मिला है. ऐसे में दादरी तहसील का राजस्व भी 163% तक बढ़ गया है. बीते दिनों एक आदेश पारित हुआ जिसके मुताबिक दादरी तहसील क्षेत्र के 32 सेक्टरों की रजिस्ट्री जो गलत ढंग से ग्रेटर नोएडा (सदर) रजिस्ट्री विभाग में की जा रही थी, अब उन्हें दादरी में ट्रांसफर कर दिया है.

'पहले गलत ढंग से की जा रही थी रजिस्ट्री'
'शासन स्तर पर हुआ अहम बदलाव'

ग्रेटर नोएडा की दादरी तहसील के सब रजिस्ट्रार पी. के अस्थाना ने बताया कि उत्तरप्रदेश, महानिदेशक निबंधन की तरफ से आदेश जारी किया गया है. रजिस्ट्रेशन एक्ट की धारा-28 के अंतर्गत बदलाव किया गया है. पहले गलत ढंग से दादरी तहसील में विकसित सेक्टरों की रजिस्ट्री ग्रेटर नोएडा (सदर) में की जा रही थी. शासन स्तर पर जांच कराने के बाद यह बदलाव किया गया है. ऐसे नए सेक्टर बढ़ने के साथ ही काउंटर भी बढ़ाए गए ताकि लोगों को समस्या न हो.


163% राजस्व और दो गुनी हुई रजिस्ट्री

मिली जानकारी के मुताबिक दादरी सब-रजिस्ट्री विभाग में नए आदेश लागू होने के बाद सिंतबर महीने में राजस्व बढ़कर 163 फीसद हो गया है. पिछले महीने के मुकाबले 1,100 बैनामे ज्यादा हुए. वहीं 21 करोड़ टारगेट के मुकाबले 35 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है. यानी 60% राजस्व बढ़ा और रजिस्ट्री की संख्या दो गुनी हुई गई है.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्ध नगर की दादरी तहसील में रजिस्ट्रियों की संख्या में काफी उछाल देखने को मिला है. ऐसे में दादरी तहसील का राजस्व भी 163% तक बढ़ गया है. बीते दिनों एक आदेश पारित हुआ जिसके मुताबिक दादरी तहसील क्षेत्र के 32 सेक्टरों की रजिस्ट्री जो गलत ढंग से ग्रेटर नोएडा (सदर) रजिस्ट्री विभाग में की जा रही थी, अब उन्हें दादरी में ट्रांसफर कर दिया है.

'पहले गलत ढंग से की जा रही थी रजिस्ट्री'
'शासन स्तर पर हुआ अहम बदलाव'

ग्रेटर नोएडा की दादरी तहसील के सब रजिस्ट्रार पी. के अस्थाना ने बताया कि उत्तरप्रदेश, महानिदेशक निबंधन की तरफ से आदेश जारी किया गया है. रजिस्ट्रेशन एक्ट की धारा-28 के अंतर्गत बदलाव किया गया है. पहले गलत ढंग से दादरी तहसील में विकसित सेक्टरों की रजिस्ट्री ग्रेटर नोएडा (सदर) में की जा रही थी. शासन स्तर पर जांच कराने के बाद यह बदलाव किया गया है. ऐसे नए सेक्टर बढ़ने के साथ ही काउंटर भी बढ़ाए गए ताकि लोगों को समस्या न हो.


163% राजस्व और दो गुनी हुई रजिस्ट्री

मिली जानकारी के मुताबिक दादरी सब-रजिस्ट्री विभाग में नए आदेश लागू होने के बाद सिंतबर महीने में राजस्व बढ़कर 163 फीसद हो गया है. पिछले महीने के मुकाबले 1,100 बैनामे ज्यादा हुए. वहीं 21 करोड़ टारगेट के मुकाबले 35 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है. यानी 60% राजस्व बढ़ा और रजिस्ट्री की संख्या दो गुनी हुई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.