नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा सेक्टर 78 महागुन मॉडर्न के रेजिडेंट्स ने बिल्डर के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. रेजिडेंट्स का आरोप पिछले 3 वर्षों से बिल्डर AOA (अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन) को हैंडओवर नहीं दे रहा है. इसके अलावा कैंप की मदद से अवैध रूप से वसूली करने का भी बिल्डर पर आरोप लगाया गया है.
- क्या हैं रेजिडेंट्स के आरोप
- पिछले 3 साल से AOA को हैंडओवर नहीं दिया
- कैंप के चार्ज बढ़ा दिए
- बाउंसर की मदद से रेजिडेंट्स को धमकाया जा रहा
- अथॉरिटी के अधिकारियों के मिलिभगत का आरोप लगाया
- DM ने AOA/RWA चुनाव पर कोविड के कारण लगाई रोक, ऐसे में मेरठ सब रजिस्ट्रार ऑफिस ने बोर्ड को क्या भंग किया?
- छतों के प्लास्टर टूट रहे, प्लास्टर कारों पर गिर रहे हैं. ऐसे में मेंटेनेंस किस बात की दें रेजिडेंट्स
रेजिडेंट्स की मांग
प्रेसिडेंट संदीप चौहान ने कहा कि AOA बने हुए 3 वर्ष हो गए, लेकिन बिल्डर ने अभी तक हैंडोवर नहीं दिया है. ऐसे में हम हैंडोवर की मांग करते हैं. AOA, हाईकोर्ट से भी जीत चुकी और बिल्डर से हैंडोवर दिलाने के लिए नोएडा अथॉरिटी को कहा गया है. RERA ने बिल्डर पर 100 करोड़ की पेनल्टी भी लगाई है और आदेशित किया कि 15 दिन में हैंडओवर करवाया जाए.