नई दिल्ली/नोएडा: पिछले 28 मार्च को नोएडा के थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के एक सेक्टर में रहने वाली एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया था. इस मामले में पीड़िता द्वारा थाने पर दो युवकों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई थी.
जिसमें पुलिस ने मामले की जांच करते हुए दोनों ही आरोपियों को शनिवार को सेक्टर-5 से गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए दोनों आरोपी पूर्व में भी नाबालिग लड़की को अपनी हवस का शिकार बनाया था.
बता दें कि नोएडा के थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के जेजे कॉलोनी में रहने वाली नाबालिग लड़की के साथ दो युवकों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था. उसके बाद पीड़िता द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई, पुलिस ने दोनों आरोपियों को तलाश करते हुए क्षेत्र के सेक्टर 5 से गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपियों में सेक्टर 8 निवासी इनाम और फरमान हैं. पुलिस ने इनके खिलाफ गैंगरेप की धाराओं के साथ पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों ही आरोपियों को जेल भेज दिया.
एक सुनसान जगह पर ले गए
आपको बता दें कि 17 वर्षीय नाबालिग लड़की अपनी मां और परिवार के दूसरे सदस्यों के साथ झुग्गी बस्ती में रहती है. 26 मार्च की सुबह लड़की शौचालय जा रही थी, उसी दौरान कार से आए दोनों युवकों ने उसे मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और जबरन कार में बैठा लिया. लड़की को एक सुनसान जगह पर ले गए और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. उसके बाद आरोपियों के चंगुल से छूटकर लड़की किसी तरह अपने घर पहुंची और परिजनों से आप बीती बताई. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया.