ग्रेटर नोएडा : थाना सूरजपुर क्षेत्र के ओमिक्रोन थर्ड स्थित मिग्शन गोल चक्कर के पास दो बदमाश एक दंपति से कार लूटकर फरार हो गया. दंपती वहां सब्जी खरीदने आए थे. इस मामले के 6 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. पुलिस ने इस मामले में शनिवार को बदमाश का एक स्केच जारी किया है. इसके आधार पर पुलिस का कहना है कि वह आरोपी के पास जल्द पहुंच जाएगी. फिलहाल पुलिस के हाथ अभी कोई ठोस सबूत नहीं लगा है कि कौन बदमाश है और कार लूटने के बाद वह कहां फरार हो गए हैं. फिलहाल स्केच के माध्यम से पुलिस आरोपी की तलाश करने में लगी है.
ये भी पढ़ें : नोएडा : पुलिस के हत्थे चढ़े 2 स्नैचर, आधा दर्जन मोबाइल बरामद
कार लूटने वाले बदमाश का पुलिस ने किया स्केच जारी
सूरजपुर थाना क्षेत्र में सुशांत अपने परिवार के साथ ओमिक्रोन थर्ड स्थित मिग्शन सोसायटी में रहते हैं. 14 मार्च को वे 7 बजे अपनी पत्नी व एक बच्ची और पड़ोसन के साथ सब्जी खरीदने मिग्शन चक्कर पर कार से गए थे. इसी बीच सुशांत कार में चाबी और परिवार को छोड़ कर सब्जी खरीदने लगे. इसी बीच दो अज्ञात बदमाश आए और हथियार के बल पर गाड़ी स्टार्ट कर फरार हो गए. कुछ दूरी पर बच्ची सहित दोनों महिलाओं को कार से नीचे उतार दिया. फिर कार लेकर फरार हो गया. इस घटना को 6 दिन बीत जाने के बाद पुलिस विभाग ने एक बदमाश का स्केच जारी किया है. अब इसी के माध्यम से पुलिस आरोपी तक पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें : गुलाबी बाग पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, 51 पेटी अवैध शराब बरामद
वहीं, डीसीपी सेंट्रल जोन हरीश चंदर का कहना है कि पुलिस के हाथ काफी अहम सबूत लगे हैं. एक आरोपी का स्केच जारी किया गया है. जल्द ही पुलिस आरोपियों तक पहुंच जाएगी और मामले का खुलासा किया जाएगा.