नई दिल्ली/नोएडा: हैदराबाद में हुई महिला डॉक्टर की निर्मम हत्या से पूरा देश आहत और गुस्से में है. लोग इस घटना का लगातार विरोध कर रहे हैं. और धरने पर बैठ कर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.
इसी क्रम में मंगलवार को नोएडा के सेक्टर 18 में जीआईपी कट के पास मेरठ की रहने वाली दीक्षा गौड़ नाम की लड़की अकेले ही हैदराबाद में हुई घटना के विरोध में धरने पर बैठ गई हैं. दीक्षा की शासन और प्रशासन से मांग है, कि दोषियों को सजा देने के लिए सरकार नया और सशक्त कानून लाए, जिससे इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकें.
दीक्षा का कहना है कि वह खुद एक पुलिस अधिकारी की बेटी है, लेकिन फिर भी वह सुरक्षित नहीं महसूस करती है. उसने सरकार केंद्र सरकार से मांग की है कि अगर वह हमें सुरक्षा नहीं दे सकती है तो हमें जन्म देने से पहले ही क्यों नहीं मार देती है.
दीक्षा दिल्ली की मयूर विहार में स्थित बीआरएम इंटरनेशनल कंपनी में डवलेपमेंट एक्सक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर तैनात है. दीक्षा गौड़ का कहना है कि देश में न जाने कितने हर रोज रेप और बलात्कर जैसी घटनाएं हो रही हैं, लेकिन सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है. जिसके कारण लड़कियां खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं. दीक्षा के भाई शाहजहांपुर यूपी पुलिस विभाग में कार्यरत हैं, जबकि पिता भी पुलिस विभाग में थे.