नई दिल्ली/नोएडा: धनतेरस, दिवाली और आगामी छठ के त्योहार को देखते हुए गौतम बुध नगर जिले में पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देश पर जिले के सभी बॉर्डर पर पुलिस को सघनता से 24 घंटे वाहन चेकिंग और व्यक्तियों की चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके चलते सभी बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल बैरिकेटिंग लगाकर चेकिंग अभियान करने में लगे हुए हैं. वहीं बाजारों के अंदर प्राइवेट कपड़ों में महिला और पुरुष पुलिसकर्मी संदिग्ध लोगों पर नजर बनाए हुए हैं, ताकि किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी किसी के द्वारा न पैदा की जा सके. डीसीपी से लेकर एसीपी सभी चेकिंग अभियान की निगरानी करने में लगे हुए हैं.
त्योहारों के इस दौर में किसी भी असामाजिक तत्व द्वारा किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी पैदा न की जा सके, जिसे ध्यान में रखते हुए गौतम बुध नगर जिले के सभी बॉर्डर पर बैरियर लगाकर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया. जो हर आने-जाने वाले पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. जिस किसी व्यक्ति या वाहन पर पुलिस को संदेश हो रहा है उसे रोककर सघनता से चेक करने का काम किया जा रहा है.
यह चेकिंग अभियान नोएडा के सबसे महत्वपूर्ण स्थान चिल्ला बॉर्डर, डीएनडी, ओखला बैराज, झुंडपुरा, हरि दर्शन, NIB, मॉडल टाउन, वसुंधरा सहित अन्य कई महत्वपूर्ण बॉर्डर हैं, जहां पर पुलिस तैनात की गई है. यह चेकिंग अभियान 24 घंटे लगातार चल रहा है, जिसकी निगरानी उच्च अधिकारियों द्वारा की जा रही है.
ये भी पढ़ें: केशोपुर सब्जी मंडी में पुलिस की चौकसी, गाइडलाइन उल्लंघन पर होगा चालान
एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि सिविल पुलिस के साथ ही पीएसी और RRF फोर्स भी लगाई गई है. बॉर्डर के साथ ही महत्वपूर्ण मार्केट में भी चेकिंग अभियान किया जा रहा है, जिसमें महिला पुलिसकर्मी वर्दी और प्राइवेट दोनों कपड़ों में लगाई गई हैं.
साथ ही सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में भ्रमण सील है और हर उस संदिग्ध पर पुलिस की नजर है जो सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर सकता है. किसी भी हाल में किसी भी असामाजिक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा और आम जनता की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप