नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: देश राममय है, जय श्री राम के नारे देश के हर कोने में लग रहे हैं. ऐसे में ग्रेटर नोएडा के बिसरख गांव यानी रावण के जन्मस्थली की बात भी जरूरी है. रावण के गांव बिसरख भी राम मय है. गीत, भजन और हवन किया जा रहा है. बिसरख गांव में महिलाएं, पुरुष रावण की जन्मस्थली में पहुंच पूजा अर्चना कर रहे हैं. जिस गांव में मान्यता है कि दशहरा नहीं मनाया जाता, उस गांव में जय श्रीराम के नारे गूंज रहे हैं.
पुजारी लेखराज ने राम स्तुति पढ़ी और राम के भजन में लीन हो गए. उन्होंने भगवान राम के नारे लगाते हुए कहा कि देश का हर व्यक्ति श्री राम मंदिर के निर्माण से खुश है. खास तौर पर बिसरख के गांववासी भी खुश हैं. बता दें कि अब से कुछ ही घंटों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिलान्यास की नींव रखेंगे और राम मंदिर का निर्माण प्रशस्त होगा.