ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: रावण का गांव 'जय श्री राम' के नारों से गूंजा, जाने विशेषता

ग्रेटर नोएडा के बिसरख गांव यानी रावण के जन्मस्थली में आज जय श्री राम के नारे देश के हर कोने में लग रहे हैं. गांव के महिलाएं, पुरुष रावण की जन्मस्थली में पहुंच पूजा अर्चना कर रहे हैं.

people celebrated ram janam bhumi pujan day in ravan bisrakh village at greater noida
जय श्री राम के नारों से गूंजा रावण का गांव
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 2:38 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: देश राममय है, जय श्री राम के नारे देश के हर कोने में लग रहे हैं. ऐसे में ग्रेटर नोएडा के बिसरख गांव यानी रावण के जन्मस्थली की बात भी जरूरी है. रावण के गांव बिसरख भी राम मय है. गीत, भजन और हवन किया जा रहा है. बिसरख गांव में महिलाएं, पुरुष रावण की जन्मस्थली में पहुंच पूजा अर्चना कर रहे हैं. जिस गांव में मान्यता है कि दशहरा नहीं मनाया जाता, उस गांव में जय श्रीराम के नारे गूंज रहे हैं.

जय श्री राम के नारों से गूंजा रावण का गांव

रावण के मंदिर की मिट्टी अयोध्या भेजी
मंदिर के पुजारी लेखराज ने बताया कि रावण के पिता विश्वश्रवा मुनि ने मंदिर में शिवलिंग की स्थापना की थी और शिवलिंग की पूजा किया करते थे. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए रावण के जन्म स्थान मंदिर से मिट्टी भेजी गई है. रावण के गांव बिसरख में हंसी खुशी का माहौल है, लोगों में खुशी है कि उनके गांव से भी श्री राम मंदिर निर्माण में मिट्टी भेजी गई है. गांव में जय श्री राम के नारों से गांव गूंज रहा है. पुजारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां के हर घर में गीत, भजन और हवन किया जा रहा है.
राममय माहौल


पुजारी लेखराज ने राम स्तुति पढ़ी और राम के भजन में लीन हो गए. उन्होंने भगवान राम के नारे लगाते हुए कहा कि देश का हर व्यक्ति श्री राम मंदिर के निर्माण से खुश है. खास तौर पर बिसरख के गांववासी भी खुश हैं. बता दें कि अब से कुछ ही घंटों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिलान्यास की नींव रखेंगे और राम मंदिर का निर्माण प्रशस्त होगा.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: देश राममय है, जय श्री राम के नारे देश के हर कोने में लग रहे हैं. ऐसे में ग्रेटर नोएडा के बिसरख गांव यानी रावण के जन्मस्थली की बात भी जरूरी है. रावण के गांव बिसरख भी राम मय है. गीत, भजन और हवन किया जा रहा है. बिसरख गांव में महिलाएं, पुरुष रावण की जन्मस्थली में पहुंच पूजा अर्चना कर रहे हैं. जिस गांव में मान्यता है कि दशहरा नहीं मनाया जाता, उस गांव में जय श्रीराम के नारे गूंज रहे हैं.

जय श्री राम के नारों से गूंजा रावण का गांव

रावण के मंदिर की मिट्टी अयोध्या भेजी
मंदिर के पुजारी लेखराज ने बताया कि रावण के पिता विश्वश्रवा मुनि ने मंदिर में शिवलिंग की स्थापना की थी और शिवलिंग की पूजा किया करते थे. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए रावण के जन्म स्थान मंदिर से मिट्टी भेजी गई है. रावण के गांव बिसरख में हंसी खुशी का माहौल है, लोगों में खुशी है कि उनके गांव से भी श्री राम मंदिर निर्माण में मिट्टी भेजी गई है. गांव में जय श्री राम के नारों से गांव गूंज रहा है. पुजारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां के हर घर में गीत, भजन और हवन किया जा रहा है.
राममय माहौल


पुजारी लेखराज ने राम स्तुति पढ़ी और राम के भजन में लीन हो गए. उन्होंने भगवान राम के नारे लगाते हुए कहा कि देश का हर व्यक्ति श्री राम मंदिर के निर्माण से खुश है. खास तौर पर बिसरख के गांववासी भी खुश हैं. बता दें कि अब से कुछ ही घंटों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिलान्यास की नींव रखेंगे और राम मंदिर का निर्माण प्रशस्त होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.