ETV Bharat / city

नोएडा के मिनी कनॉट प्लेस में पार्किंग करना हुआ आसान, जानिए कैसे... - Noida Parking Fee

नोएडा पार्किंग शुल्क आधा कर दिया गया है. प्राधिकरण का मानना है कि एक जून से पार्किंग के रेट आधा होने से लोग सड़कों पर वाहनों की पार्किंग करने की बजाय तय पार्किंग स्थान पर ही वाहन खड़ा करेंगे. इससे सड़कों पर लगने वाले जाम से राहत मिलने की उम्मीद है.

नोएडा पार्किग
नोएडा पार्किग
author img

By

Published : Jun 3, 2022, 11:10 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: मिनी कनॉट प्लेस कहे जाने वाले नोएडा सेक्टर 18 में अगर किसी को गाड़ी खड़ी करनी होती थी तो एक बार उसके लिए बड़ी समस्या थी. एक घंटे का पार्किंग चार्ज इतना था कि वाहन स्वामी की जेब ढीली हो जाती थी. साथ ही आए दिन सेक्टर 18 में पार्किंग को लेकर मारपीट से लेकर गाली-गलौज एक आम बात हो गई थी. विवाद के पीछे अत्यधिक पार्किंग चार्ज होना था. इसे देखते हुए नोएडा प्राधिकरण ने पार्किंग का रेट अब आधा कर दिया है.

उम्मीद जताई जा रही है कि अब विवाद नहीं होगा. लोग अधिक संख्या में गाड़ियों को पार्क करेंगे. मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष एस के जैन ने इसे अच्छा कदम बताया है. पार्किंग दरों के घटने के बाद सेक्टर-18 मार्केट में चार घंटे तक कार सहित अन्य चार पहिया वाहन खड़ा करने पर सिर्फ 50 रुपये देने होंगे, जो पूर्व में 150 रुपये देने पड़ते थे.

जाम का झाम

इसे भी पढे़ं: नोएडा: पार्किंग को लेकर दो पक्षों में विवाद, मारपीट में कुछ लोग घायल

इसके अलावा पार्किंग में वाहन खड़ा करते ही दो घंटे का चार्ज लग जाता था. एक जून से लागू होने वाली नई व्यवस्था में नोएडा प्राधिकरण ने 30 मिनट की पार्किंग का भी विकल्प फ्री दे दिया है. प्राधिकरण का कहना है कि पार्किंग दरें कम करने की मांग बाजार के व्यापारियों और आम जनता की तरफ से लगातार की जा रही थी.

प्राधिकरण ने पार्किंग शुल्क में 50 प्रतिशत तक की कमी कर दी है, ताकि वाहन चालक ज्यादा से ज्यादा पार्किंग का प्रयोग करें. पार्किंग चार्ज कम होने से लोगों में भी खुशी नजर आ रही है. यहां पर पार्किंग कर रहे लोगों का कहना है कि यह फैसला अच्छा है इससे काफी फायदा होने वाला है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/नोएडा: मिनी कनॉट प्लेस कहे जाने वाले नोएडा सेक्टर 18 में अगर किसी को गाड़ी खड़ी करनी होती थी तो एक बार उसके लिए बड़ी समस्या थी. एक घंटे का पार्किंग चार्ज इतना था कि वाहन स्वामी की जेब ढीली हो जाती थी. साथ ही आए दिन सेक्टर 18 में पार्किंग को लेकर मारपीट से लेकर गाली-गलौज एक आम बात हो गई थी. विवाद के पीछे अत्यधिक पार्किंग चार्ज होना था. इसे देखते हुए नोएडा प्राधिकरण ने पार्किंग का रेट अब आधा कर दिया है.

उम्मीद जताई जा रही है कि अब विवाद नहीं होगा. लोग अधिक संख्या में गाड़ियों को पार्क करेंगे. मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष एस के जैन ने इसे अच्छा कदम बताया है. पार्किंग दरों के घटने के बाद सेक्टर-18 मार्केट में चार घंटे तक कार सहित अन्य चार पहिया वाहन खड़ा करने पर सिर्फ 50 रुपये देने होंगे, जो पूर्व में 150 रुपये देने पड़ते थे.

जाम का झाम

इसे भी पढे़ं: नोएडा: पार्किंग को लेकर दो पक्षों में विवाद, मारपीट में कुछ लोग घायल

इसके अलावा पार्किंग में वाहन खड़ा करते ही दो घंटे का चार्ज लग जाता था. एक जून से लागू होने वाली नई व्यवस्था में नोएडा प्राधिकरण ने 30 मिनट की पार्किंग का भी विकल्प फ्री दे दिया है. प्राधिकरण का कहना है कि पार्किंग दरें कम करने की मांग बाजार के व्यापारियों और आम जनता की तरफ से लगातार की जा रही थी.

प्राधिकरण ने पार्किंग शुल्क में 50 प्रतिशत तक की कमी कर दी है, ताकि वाहन चालक ज्यादा से ज्यादा पार्किंग का प्रयोग करें. पार्किंग चार्ज कम होने से लोगों में भी खुशी नजर आ रही है. यहां पर पार्किंग कर रहे लोगों का कहना है कि यह फैसला अच्छा है इससे काफी फायदा होने वाला है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.