नई दिल्ली: ट्विन टावर को गिराने से पहले आसपास की सोसाइटी को खाली कराया जा रहा है. आरडब्ल्यूए की तरफ से सोसाइटी की सुरक्षा व्यवस्था और उसे खाली कराने को लेकर अलर्ट है. साथ ही ट्रैफिक पुलिस भी ट्विन टावर से करीब पांच किलोमीटर की परिधि में किसी भी वाहन को ना आने देने की प्रक्रिया में लगा हुआ है. मीडिया कर्मियों को छोड़कर किसी भी पब्लिक के व्यक्ति को पांच किलोमीटर से दूर रखा जाएगा. ट्रैफिक विभाग ने एडवाइजरी जारी की है.
ट्विन टावर की ध्वस्तिकरण को लेकर डीसीपी ट्रैफिक गणेश शंकर शाह द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है. एडवाइजरी के अनुसार, प्रतिबन्धित मार्ग 28 अगस्त 2022 को समय प्रातः 07ः00 बजे से समाप्ति/सामान्य होने तक रहेगा.
जानिए बंद मार्ग और खुले मार्ग
एटीएस तिराहा से गेझा फल/सब्जी मंडी तिराहा का रूट, एल्डेको चौक से सेक्टर 108 . तक डबल रोड व सर्विस रोड, श्रमिक कुंज चौक से सेक्टर 92 रतिराम चौक तक डबल रूट, श्रमिक कुंज चौक से सेक्टर 132 फरीदाबाद फ्लाईओवर की ओर, सेक्टर 128 से श्रमिक कुंज चौक फरीदाबाद फ्लाईओवर की ओर नोएडा से ग्रेटर नोएडा/यमुना एक्सप्रेस-वे जाने वाले ट्रैफिक को महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर 37 की ओर डायवर्ट किया जाएगा. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे और सर्विस रोड के फरीदाबाद फ्लाईओवर से पहले सेक्टर 82 कट के सामने नोएडा से ग्रेटर नोएडा/यमुना एक्सप्रेस-वे जाने वाला ट्रैफिक पूरी तरह बंद रहेगा. यह ट्रैफिक गेझा टीपॉइंट, फेज-2 से गंतव्य की ओर जाएगा. ग्रेटर नोएडा से नोएडा/दिल्ली की ओर जाने वाले ट्रैफिक को परी चौक से सूरजपुर की ओर डायवर्ट किया जाएगा.यह ट्रैफिक सूरजपुर, यामाहा, फेज-2 या बिसरख, किसान चौक होते हुए गंतव्य की ओर जाएगा. यमुना एक्सप्रेस-वे/ग्रेटर नोएडा से नोएडा/दिल्ली जाने वाले ट्रैफिक को यमुना एक्सप्रेस-वे पर जीरो पॉइंट से परी चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा. यह ट्रैफिक परी चौक, सूरजपुर, यामाहा, फेज-2 या बिसरख, किसान चौक होते हुए गंतव्य की ओर जाएगा. यमुना एक्सप्रेस-वे/ग्रेटर नोएडा से नोएडा/दिल्ली जाने वाला यातायात नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के सामने और सेक्टर 132 में सर्विस रोड के सामने पूरी तरह से बंद रहेगा। यह यातायात सेक्टर 132 के अंदर पुस्ता रोड से गंतव्य की ओर जाएगा.
वहीं, आकस्मिक स्थिति में कन्टीजेन्सी मार्ग आपातकालीन स्थिति में एम्बुलेन्स, फायर सर्विस व अन्य इमरजेन्सी वाहनों के लिए कन्टीजेन्सी मार्ग सैक्टर 93 टावर से सेक्टर 92 रतिराम चौक या एल्डिको चौक से फेलिक्स अस्पताल सैक्टर 137 तक. आपातकालीन स्थिति में एम्बुलेन्स, फायर सर्विस व अन्य इमरजेन्सी वाहनों के लिए कन्टीजेन्सी मार्ग सेक्टर 93 टावर से श्रमिक कुंज चौक या एटीएस चौक से यथार्थ अस्पताल सैक्टर 110 तक. आपातकालीन स्थिति में एम्बुलेन्स, फायर सर्विस व अन्य इमरजेन्सी वाहनों के लिए कन्टीजेन्सी मार्ग सैक्टर 93 टावर से फरीदाबाद फ्लाई ओवर से जेपी अस्पताल सैक्टर 128 तक. हेल्पलाइन एवं क्रेन व्यवस्थापन यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते है.
नोएडा विधायक पंकज सिंह ने लिया जायजा
ध्वस्तिकरण के दौरान ट्विन टावर से निकलने वाली धूल को काबू में करने के लिए करीब एक दर्जन से अधिक फायर टेंडर की गाड़ियां लगेंगी गौतम बुध नगर जनपद कि अन्य फायर स्टेशनों की गाड़ियां तैयार हालत में रखी जाएंगी, ताकि जरूरत पड़ने पर तत्काल बुलाया जा सके. वहीं, दूसरी तरफ एटीएस और एंब्रॉयड सोसायटी में रहने वाले लोगों को सुरक्षा और सकुशल ध्वस्तिकरण का आश्वासन देने स्थानीय विधायक पंकज सिंह अपने लाव लश्कर के साथ पहुंचे. जहां सोसाइटी के आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों और वहां रहने वाले लोगों से मुलाकात कर स्थिति का जायजा लिया.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप